बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धनरूआ के निजामत गांव में जान जोखिम में डालकर चचरी पुल पार करते हैं लोग

राजधानी पटना से महज 40 किलोमीटर दूर बसे धनरूआ प्रखंड के निजामत गांव के लोग आज भी जान जोखिम में डालकर चचरी पुल से नदी पार करने को मजबूर हैं. गांव के बीच से भुतही नदी गुजरती है. लोग लंबे समय से पुलिया बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ.

By

Published : Apr 18, 2021, 5:32 PM IST

patna
चचरी पुल

पटना:भले ही हम लोग आज चांद और मंगल ग्रह पर चले जाएं, लेकिन डिजिटल युग में आज भी गांवों में कई बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. हम बात कर रहे हैं राजधानी पटना से महज 40 किलोमीटर दूर बसे धनरूआ प्रखंड के निजामत गांव की.

यह भी पढ़ें- आंकड़े करते हैं बयां, नीतीश कुमार के राज में पुल निर्माण निगम, घाटे से मुनाफे वाला निगम बन गया

निजामत गांव में आज भी चचरी पुल के सहारे जान जोखिम में डालकर लोग आवागमन करते हैं. ग्रामीणों की मानें तो चचरी पुलपार करने के दौरान कई बार हादसे में जानें भी जा चुकी हैं. गांव के बीच से भुतही नदी गुजरी है. यह नदी 30 फीट चौड़ी है.

देखें रिपोर्ट

पुलिया नहीं बनने से परेशान हैं लोग
नदी पर ग्रामीणों ने चचरी पुल बनाया है. गांव के लोग स्थानीय विधायक और सांसद से नदी पर पुलिया बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कई वर्षों गुजर जाने के बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं हुई. पुलिया नहीं बनने से लोग परेशान और हताश हैं. इस गांव की आबादी करीब 500 की है.

यह भी पढ़ें-धर्म नगरी में 65 करोड़ की लागत से बनेगा बिहार का पहला लक्ष्मण झूला, तीर्थयात्रियों को मिलेगी सुविधा

यह भी पढ़ें-पटना: पथ निर्माण मंत्री ने की गंगा पथ और कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन पुल की समीक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details