पटना:भले ही हम लोग आज चांद और मंगल ग्रह पर चले जाएं, लेकिन डिजिटल युग में आज भी गांवों में कई बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. हम बात कर रहे हैं राजधानी पटना से महज 40 किलोमीटर दूर बसे धनरूआ प्रखंड के निजामत गांव की.
यह भी पढ़ें- आंकड़े करते हैं बयां, नीतीश कुमार के राज में पुल निर्माण निगम, घाटे से मुनाफे वाला निगम बन गया
निजामत गांव में आज भी चचरी पुल के सहारे जान जोखिम में डालकर लोग आवागमन करते हैं. ग्रामीणों की मानें तो चचरी पुलपार करने के दौरान कई बार हादसे में जानें भी जा चुकी हैं. गांव के बीच से भुतही नदी गुजरी है. यह नदी 30 फीट चौड़ी है.