पटना सिटी में युवक की हत्या के बाद बवाल पटना: रविवार की रात पटना में युवक की गोली मारकर हत्या (Youth shot dead in Patna) की घटना के बाद से स्थानीय लोगों में जबर्दस्त रोष है. ये घटना पटना जिले के खुशरूपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव की है. मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय रामप्रताप के रूप में हुई है. हत्या के बाद सोमवार सुबह खुसरूपुर स्टेट हाईवे पर शव को रखकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने मांग की है कि हत्याकांड में शामिल अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
ये भी पढ़ें: पायल ने खोला राज: देवर ही निकला भाभी का हत्यारा, जाने क्यों की थी हत्या
"रविवार की रात पंचरुखिया में भोज में रामप्रताप तीन दोस्तों के साथ गया था. भोज के बाद रात में घर लौटने के दौरान गांव के ही रंगदार ने छत से रामप्रताप पर गोली चला दी. गोली उसकी आंख में लगी. गोली लगने की खबर मिलने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए उसे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. प्रशासन से हमारी मांग की है कि हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो"- विमल सिंह, मृतक के पिता
पटना सिटी में युवक की हत्या के बाद बवाल: युवक की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है. जिस वजह से यातायात व्यवस्था पर असर पड़ा है. पटना सिटी के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन और फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. डीएसपी ने दावा किया कि इस हत्याकांड में शामिल अपराधी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा.
"हमलोगों को जानकारी मिली थी कि युवक को गोली मारी गई है. बाद में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. हमलोग मामले में कार्रवाई कर रहे हैं. जो भी नामजद अभियुक्त होंगे या जो भी इस घटना में संलिप्त होंगे, उनकी जल्द गिरफ्तारी होगी. इस तरह की घटना के बाद परिजनों का आक्रोशित होना स्वभाविक है लेकिन हमलोग यथाशीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगे"- राजेश कुमार मांझी, फतुहा डीएसपी