पटना:कोरोना काल में जारी लॉकडाउन के कारण लोगों के सामने खाने-पीने की समस्या आन पड़ी है. ऐसे में सरकार की ओर से मिलने वाली मदद भी नाकाफी साबित हो रही है. ताजा मामला पटना सिटी का है. जहां सरकार की ओर से मिलने वाले अनाज की क्वालिटी बिल्कुल घटिया है. इसको लेकर लोगों को गुस्सा फूट पड़ा है.
पटना सिटी: कीड़ा लगा अनाज मिलने से भड़के लोग, बोले- 'इससे अच्छा जहर दे दो' - patna city news
निम्न क्वालिटी का अनाज मिलने से लोगों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बाद में मौके पर पहुंचे एसडीओ ने मामले को शांत कराया.
खराब अनाज को लेकर हंगामा
स्थानीय लोगों की मानें तो राशन के नाम पर कीड़ा लगा अनाज देने से अच्छा है कि जहर दे दिया जाए. लोगों का कहना है कि यह वो अनाज है, जिन्हें जानवर खाना तो दूर देखना भी पसंद नही करेंगे. गुस्साए लोगों ने अनाज लेने से साफ इंकार कर दिया और हंगामा करने लगे.
सूचना मिलते ही पहुंचे एसडीओ
हंगामे की खबर सुनते ही पटनासिटी एसडीओ राजेश रौशन मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को घटिया अनाज देने से रोका. लोगों का कहना है कि सरकार और उनके अधिकारी खानापूर्ति कर रहे हैं. मदद के नाम पर जनता को ठगा जा रहा है.