बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Holi 2023: श्रमदान से नाले की सफाई कर महादलित टोले के लोगों को दी होली की सौगात - पटना में श्रमदान से नाली की सफाई

बिहार के पटना में लोगों ने अपने श्रमदान से नाली की सफाई की. लोगों के अनुसार नाली की सफाई के लिए लंबे समय से अधिकारियों से गुहार लगाई जा रही थी, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिल रहा था. पर्व त्योहार में लोगों को परेशानी होती थी, जिस कारण युवाओं ने श्रमदान से नाली की सफाई की. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 8, 2023, 3:56 PM IST

पटना में लोगों ने अपने श्रमदान से नाली की सफाई की

पटनाःबिहार के पटना में होली के मौके पर लोगों ने मिसाल पेश की. इस दौरान लोगों ने श्रमदान से वर्षों पड़ी नाली को साफ किया. पटना के मसौढ़ी के केवड़ा महादलित टोले में पिछले कई महीनों से लोग नाली की दुर्गंध से परेशान थे. नाली जाम होने से घरों में जा रहे पानी से परेशानी हो रही थी. ऐसे में होली के मौके पर महादलित टोले के बगल वाले बस्ती के युवाओं ने अपने श्रमदान से सामूहिक सहयोग कर उस नाली की सफाई कर दी. लोगों ने भी इस काम में काफी सहयोग किया.

यह भी पढ़ेंःHoli 2023: वैशाली में नेताओं ने खेली कुर्ता फाड़ होली, हाथ जोड़कर मांग लिया वोट

मसौढ़ी के केवड़ा गांव का मामलाः होली आपसी प्रेम सौहार्द भाईचारे का प्रतीक है. ऐसा ही बानगी मसौढ़ी के केवड़ा गांव में देखने को मिली है. जहां केवड़ा गांव में महादलित टोले में पिछले कई महीनों से जाम नाली की सफाई की. यहां के लोग लगातार अपने गांव के मुखिया और प्रखंड कार्यालय में आवेदन देकर थक चुके थे, ऐसे में होली के मौके पर इस महादलित टोले के बगल वाले बस्ती के युवा और स्थानीय लोगों ने मिलकर श्रमदान से इस पूरे महादलित टोले के नाली की सफाई की.

लोगों को दी होली की सौगातःतकरीबन 300 फीट तक नाली पूरा भरा हुआ था. सभी के घरों में पानी आ जा रहे थे. जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी. ऐसे में घरों में जा रहे नाले के पानी से घर में रहना दुश्वार हो गया था. आज श्रमदान से सफाई कर उन सभी महादलित टोले के लोगों को होली की सौगात दी गई. आपसी भाईचारा का भी संदेश दिया गया है. मसौढ़ी के केवडा गांव में सामाजिक समरसता की तस्वीर देखी गई है.

"यह नाली काफी समय से जाम पड़ी थी. मुखिया और स्थानीय अधिकारी को कई बार इसको लेकर आवेदन दिया गया लेकिन किसी ने सफाई नहीं कराई. हर बार आश्वासन ही देने का काम किया जा रहा था. नाली जाम होने से लोगों के घरों में पानी घुस रहा था, जिससे काफी परेशानी होती थी. हमलोग थक हार कर खुद से सफाई करने लगे."-अमरीका पासवान, स्थानीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details