बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में आज लोहड़ी की धूम, बाललीला गुरुद्वारा में सिख बिरादरी ने दी बधाई

पटनासिटी के बाललीला गुरुद्वारा में सिख बिरादरी ने अलाव जलाकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी. साथ ही लोगों ने भांगड़ा और पारम्परिक गीत गाकर लोहड़ी मनाई इस दौरान सभी ने गुरु से अरदास किया कि सभी पर गुरु की कृपा बनी रहे और देश-प्रदेश में अमन-चैन शांति कायम रहे.

people celebrating Lohri in patna
पूरे देश में आज मकर संक्रांति और लोहड़ी की धूम

By

Published : Jan 14, 2020, 12:15 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 12:38 PM IST

पटना: पूरे देश में आज मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व मनाई जा रही है. सिख बिरादरी में लोहड़ी का काफी महत्व है. इसलिए देश के सभी गुरुद्वारा में पंजाबी बिरादरी के लोग अलाव जलाकर तिल, मिट्ठा और चूड़ा डालकर नये वर्ष का यह पहला पर्व लोहड़ी काफी धूम-धाम से मनाते हैं. आज से ही खरमास खत्म होकर लग्न और शुभदिन की शुरुआत होती है.

पारम्परिक गीत गाकर मनाई लोहड़ी
बता दें इस महीने में धान की कटाई होने के बाद पूरे देश में यह पर्व धूम-धाम से मनाया जाता है. पटनासिटी के बाललीला गुरुद्वारा में सिख बिरादरी ने अलाव जलाकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी. साथ ही लोगों ने भांगड़ा और पारम्परिक गीत गाकर लोहड़ी मनाई. इस दौरान सभी ने गुरु से अरदास किया कि सभी पर गुरु की कृपा बनी रहे और देश-प्रदेश में अमन-चैन शांति कायम रहे.

लोहड़ी मनाते सिख बिरादरी के लोग

ये भी पढ़ें:रघुवंश की चिट्ठी पर बोले जगदानंद- नहीं है कोई परेशानी, सब कुछ ठीक चल रहा


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी शुभकामनाएं
बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व पर पूरे प्रदेश वासियों और देश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व लोगों के लिए सुख, शांति और समृद्धि लाएगा. साथ ही राज्यपाल फागू चौहान ने भी मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व के शुभ अवसर पर समस्त बिहार वासियों और देश वासियों को अपनी शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह पर्व राज्य वासियों के जीवन में सुख, सद्भावना और प्रेम का संचार करे, यही मेरी मंगल कामना है.

देखें ये रिपोर्ट
Last Updated : Jan 14, 2020, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details