पटना: पूरे देश में आज मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व मनाई जा रही है. सिख बिरादरी में लोहड़ी का काफी महत्व है. इसलिए देश के सभी गुरुद्वारा में पंजाबी बिरादरी के लोग अलाव जलाकर तिल, मिट्ठा और चूड़ा डालकर नये वर्ष का यह पहला पर्व लोहड़ी काफी धूम-धाम से मनाते हैं. आज से ही खरमास खत्म होकर लग्न और शुभदिन की शुरुआत होती है.
पारम्परिक गीत गाकर मनाई लोहड़ी
बता दें इस महीने में धान की कटाई होने के बाद पूरे देश में यह पर्व धूम-धाम से मनाया जाता है. पटनासिटी के बाललीला गुरुद्वारा में सिख बिरादरी ने अलाव जलाकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी. साथ ही लोगों ने भांगड़ा और पारम्परिक गीत गाकर लोहड़ी मनाई. इस दौरान सभी ने गुरु से अरदास किया कि सभी पर गुरु की कृपा बनी रहे और देश-प्रदेश में अमन-चैन शांति कायम रहे.