बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रदेश में दीपावली की धूम, बाजारों में दिख रही है रौनक

प्रदेश के सभी जिलों में दिवाली की धूम मची है. हर तरफ रोशनी ही रोशनी देखने को मिल रही है. इस मौके पर लोगों ने अपने घरों को परंपरागत दीयों के साथ-साथ चाइनीज लाइटों से भी सजाया है.

पटना

By

Published : Oct 27, 2019, 6:40 PM IST

Updated : Oct 27, 2019, 8:11 PM IST

पटना: प्रदेश में दिवाली की काफी धूम देखने को मिल रही है. पूरा बाजार फूलों और लाइटों से सज चुका है. वहीं, लोग भी अपने खास पर्व को लेकर काफी उत्साहित है. पटना के बाजारों में फूलों की दुकान पर काफी सजावट देखने को मिल रही है.

आम का पत्ता खरीदती महिला

बाजारों में बिक रहे फूल
पटना में कई जगहों पर फूल, केले का पौधा और आम का पत्ता बिक रहा है. लोग बढ़ चढ़ कर केले का पेड़ औक गेंदा का फूल खरीद रहे हैं. बता दें कि आज के दिन व्यवसायी अपने दुकानों की पूजा करते हैं. ऐसा मानना है कि दुकान के गेट के दोनों किनारे केले का पौधा रखने से दुकानों में तरक्की होती है. ज्यादा से ज्यादा ग्राहक दुकान में खरीदारी करने आते हैं.

फूलों की सजी दुकान

पटाखों की हो रही जमकर खरीदारी
वहीं, राजधानी के कदमकुंआ इलाके के पटाखा दुकानों में जमकर भीड़ लगी है. लोग लाइन लगाकर पटाखा खरीद रहे हैं. इस संबंध में बच्चों ने बताया कि उन्होंने 3 हजार का पटाखा खरीदा है. उन्होंने यह भी कहा कि दिवाली का असली मजा पटाखा छोड़ कर ही आता है. बता दें कि दुकानों में कई प्रकार के पटाखे बिक रहे हैं. चटाई बम से लेकर हॉलीवुड की फिल्म के नाम से मशहूर द एक्सपेंडवलस पटाखा बाजाराों में छाया हुआ है.

पटाखा खदीदते बच्चे

लड्डू की बढ़ी बिक्री
मोतिहारी में भी दिवाली को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बाजारों में भी मिठाई की दुकानों में काफी भीड़ लगी है. बता दें कि सबसे ज्यादा लोग लड्डू की खरीदारी कर रहे हैं. ऐसा मानना है कि आज के दिन भगवाण गणेश-लक्ष्मी की पूजा में प्रसाद के रुप में लड्डू का उपयोग किया जाता है. यह भी कहा जाता है कि भगवान गणेश को लड्डू ज्यादा पसंद है.

लड्डू की जमकर हो रही खरीदारी

मिट्टी के दीये की बढ़ी मांग
भागलपुर में दिवाली के मौके पर दुकानें सज गई है. दुकानों में चाइनीज लाईटे तो लगी हैं. लेकिन, इसकी खरीदारी कम हो रही है. लोग बढ़ चढ़ कर स्वदेशी को ही अपनाना पसंद कर रहे हैं. मिट्टी के बने दीये को लोग सबसे ज्यादा खरीद रहे हैं. ऐसे में लगों का कहना है कि मिट्टी के दीये खरीदने से पहले तो गरीबों की मेहनता का नुकसान नहीं होगा. वहीं, दीये जलाने से पूरा घर जगमग हो जाता है और अपनापन सा लगता है.

मिट्टी के दीये खरीदती महिलाएं
Last Updated : Oct 27, 2019, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details