पटना: देश में 492 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद राम लल्ला की जन्मभूमि का शिलान्यास हुआ है. इसका हर्ष पूरे भारत के लोगों में देखा गया. इसी कड़ी में राजधानी पटना के वासी राम जन्मभूमि मंदिर शिलान्यास की खुशी से अभिभूत नजर आए. पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर इलाके के लोगों ने अपने घरों में दीप जलाकर खुशी मनाई.
राजधानी पटना के तमाम घरों में मौजूद लोग अपने-अपने घरों को दीप से सजाते नजर आए. वहीं घर के बाहर मौजूद बड़े, बुजुर्ग और बच्चे हाथों में झंडे लेकर जय श्रीराम के नारे लगाते नजर आए. इस अवसर पर पूरा भारत वर्ष अयोध्या राम जन्मभूमि शिलान्यास की खुशी में झुमता नजर आया.
पटना सिटी के कंगन घाट पर 1001 दीपों से दीपोत्सव
ऐसे में पटनासिटी के कंगन घाट पर महाकाल युवा संगठन ने 1001 दीपों से श्रीराम प्रभु की आकृति बना कर दीपोत्सव मनाया. कई सामाजिक संगठनों ने प्रभु श्रीराम, माता जानकी, भैया लक्ष्मण और वीर हनुमान की झांकिया निकालकर नगर भ्रमण कराया. मानो प्रभु श्रीराम धरती पर अवतरित आज ही हुए हैं. जगह-जगह राम भजन, जोशीले नारे का उद्घोष से पूरा वातावरण राममय हो गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रभु श्रीराम की मंदिर का शिलान्यास 500 सौ वर्षों के बाद किया गया है. जिसके उपलक्ष्य में पूरे देशभर में दीपोत्सव मनाया जा रहा है.
बिहटा और मनेर में लोगों ने दीप जलाकर प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
राम जन्मभूमि पूजन होने के बाद पटना से सटे बिहटा और मनेर प्रखंड में लोगों ने भी दीप जलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. यहां के लोगों ने कहा कि काफी सालों के बाद ऐसी खुशी मिली है. ऐसे में दीप जलाकर देश के प्रधानमंत्री को हमलोग धन्यवाद दे रहे हैं. देश में रामजन्म भूमि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण की नींव रखी जा चुकी है. तय मुहूर्त पर पीएम मोदी ने भूमि पूजन भी कर दिया है. इसके चलते देशभर में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला है. शाम होते ही दीपोत्सव की तरह लोग अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं और जय श्रीराम के जयघोष के साथ पूरा क्षेत्र गूंजयमान है.
वहीं बिहटा प्रखंड के समस्तु स्थान मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर में भव्य पूजा और संध्या में आरती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर के पुजारी आलोक मिश्रा ने बताया नरेंद्र मोदी ने जो वादे किए थे. उन्होंने आज पूरा कर दिया. उन्होंने देश की जनता की भावनाओं को समझा है.
भागलपुर में रंगरा गांव मंदिर में 1001 दीप जलाकर मनाया दीपोत्सव
नवगछिया के रंगरा गांव के मंदिर में 1001 दीप जलाकर राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर खुशी मनायी गई. मंदिर के सेवादारों ने कहा कि अयोध्या में प्रभु राम आएं हैं. इसको लेकर हम सभी उत्साहित हैं. अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि की भव्य मंदिर निर्माण की नींव रखी जा चुकी है. तय मुहूर्त पर पीएम मोदी ने भूमि पूजन किया. देशभर में इसको लेकर खुशी और उत्साह का माहौल है. इस अवसर पर दीपोत्सव मना लोग खुशी जाहिर करते रहे. इस दौरान रंगरा मंदिर के प्रांगण में बीजेपी नेता वरुण सिंह, मंदिर समीति के कोषाध्यक्ष गौतम सिंह, ब्रजेश मिश्रा, शैलेन्द्र ठाकुर, शैलेन्द्र मिश्रा, लालू ठाकूर और विशेष रुप से युवा वर्ग मौजूद रहे. श्रीराम के जयकारों से मंदिर का पूरा प्रांगण गुंजता रहा.
अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन परशिवहर के विभिन्न मंदिरों में यज्ञ
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए शिलान्यास के बाद जिले के विभिन्न मंदिरों में पुजारियों और साधु-संतों ने यज्ञ का आयोजन किया. वहीं जिला मुख्यालय के हनुमान मंदिर में पुजारियों ने हनुमान आराधना का आयोजन कर मंदिरों को फूलों से सजाया गया. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर जहां पूरे जिले में हर्षोल्लास का माहौल था. वहीं शहर से लेकर गांव तक के हर घरों में दीपावली मनाया गया और विभिन्न मंदिरों में दिए जलाए गए. मानो पूरा शिवहर जिला भगवा रंग में रंगता दिखा.
नवादा में राम मंदिर भूमिपूजन के दिन सुंदरकांड के साथ समाप्त हुआ रामायण
अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमिपूजन किए जाने से जिले के नरहट प्रखण्ड क्षेत्रों के राम भक्तों में खुशी देखने को मिल रही है. वैष्णव सिद्ध पीठ श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी नरहट में इस अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई. ठाकुरबाड़ी के महंत स्वामी रंगनाथचार्य महाराज ने मंदिर परिसर में भगवान राम जानकी की विशेष पूजा अर्चना की. इस अवसर पर भजन कीर्तन का भी आयोजन भी किया गया. इस दौरान महंथ रंगनाथचार्य ने बताया कि ठाकुरबाड़ी परिसर में पांच दिनों से लगातार झूलनोत्सव कार्यकम चल रहा था. रामलला को झूला झूलाने के साथ-साथ रामायण का पाठ भी किया जा रहा था. बुधवार को सुंदरकांड के साथ यह कार्यक्रम समाप्त हुआ.
पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में दीप जला और पटाखें फोड़ लोगों ने मनाई दीपावली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रख दी. जिसको लेकर नरकटियागंज में काफी खुशी का माहौल है. अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर भूमिपूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 500 साल के लंबे इंतजार के बाद लोगों में मंदिर निर्माण की नींव रखे जाने से लोगों में काफी खुशी का माहौल है. इस क्रम में अंतराष्ट्रीय बजरंग दल ने सेमरा चौक पर ग्यारह सौ एक, एबीवीपी और हिन्दू युवा वाहिनी ने नगर के रामजानकी मंदिर में पांच हजार एक सौ और बीजेपी नेत्री शिला वर्मा ने पंडई चौक के हनुमान मंदिर के पास सैकड़ों की संख्या में द्वीप प्रज्वलित की. बीजेपी नेत्री शिला वर्मा और बजरंग दल के नेता अनुराग पाण्डेय ने द्वीप प्रज्वलित कर लोगों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया. इस अवसर पर शिला वर्मा ने बताया की चारों तरफ दीपावली मनाया जा रहा है. लोगों में काफी हर्ष का माहौल है.
बोले राधामोहन सिंह- प्रधानमंत्री मोदी ने केवल राम मंदिर निर्माण का नींव नहीं रखा बल्कि राष्ट्र निर्माण के नींव भी रखी
राम मंदिर के शिलान्यास की खुशी में मोतिहारी जिले में बुधवार को दीपावली सा नजारा देखने को मिला. लोगों ने अपने घरों को दीपों से सजाने के साथ जमकर आतिशबाजी की. जिले के सभी 27 प्रखंडों में राम मंदिर शिलान्यास की खुशी में लोगों ने अपने घरों के अलावा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी दीप जलाया. साथ ही जय श्रीराम के नारे लगाए गए. राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में दीप जलाकर मिठाईयां बांटी गई. पूर्वी चंपारण के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह और बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने देवी मंदिर में दीप जलाया. उसके बाद भाजपा कार्यालय में भी दीप प्रज्वलित किया गया. इस दौरान राधा मोहन सिंह ने कहा कि करोड़ों लोगों का सदियों पुराना सपना आज पूरा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवल राम मंदिर के निर्माण का नींव नहीं रखा है. बल्कि राष्ट्र निर्माण के नींव भी रखी है. पूरे देश और दुनिया के राम भक्त गौरवान्वित हैं. उन्होंने कहा कि नामुमकीन को मुमकीन करने का नाम मोदी है. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है.
गोपालगंज के मौनिया चौक स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में दीपोत्सव
गोपालगंज में शहर के मौनिया चौक के पास स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान स्वयंसेवकों ने भगवान श्रीराम के तस्वीर पर माल्यार्पण किया. साथ ही दीप जलाकर दीपोत्सव का कार्यक्रम की गई. श्रीराम के नगरी अयोध्या में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया. जिसको लेकर पूरे देश में राम भक्तों और हिंदुओं में खुशी की लहर है. जगह-जगह दीप जलाकर दीपोत्सव मनाई जा रही है. वहीं गोपालगंज शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने मौनिया चौक स्थित कार्यालय पर चारों ओर दीप जलाकर दिपोत्सव मनाया गया. इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह हेमंत यादव ने कहा कि आज के दिन हमारे लिए काफी उत्साह का महौल है. आज हमलोग काफी उत्साहित है. इसलिए आज दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
ग्यारह हजार दीप से सजा सारण के गडखा प्रखंड का सूर्य मन्दिर
सारण जिले के गडखा प्रखंड स्थित उत्तर बिहार के प्रसिद्ध सूर्य मन्दिर प्रांगन में अवस्थित राम जानकी दरबार का जुड़ाव भारत के कई प्रसिद्ध धार्मिक केन्द्रों के खालसा से है. यह मन्दिर अयोध्या खालसा से भी जुड़ा है. सदियों बाद अयोध्या में श्रीराम जन्म स्थली पर राम दरबार के भवन की नींव रखे जाने पर कोठिया-नरांव के प्रसिद्ध धार्मिक केन्द्र पर भी भव्य उत्सव का माहौल दिखा और दीपोत्सव पर्व मनाया गया. दिन में विशेष पूजनोत्सव और आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया. उसके बाद संध्या काल में मंदिर प्रबंधन समिति के तरफ से इक्कावन सौ दीपक और कोठिया-नरांव के एक दर्जन टोले मुहल्ले में हजारों दीपक श्रीराम भक्तों ने जलाया. बृहद सूर्य कुण्ड को भी दीपों से दुल्हन की तरह सजाया गया.
श्रीराम का उद्घोष से उदयमान रहा छपरा
छपरा के प्राय: सभी मन्दिरों में सुबह से ही पूजन और हवन के साथ कीर्तन का कार्यक्रम आरंभ हो गया था. अयोध्या में जैसे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिलान्यास पूजन किया. लोगों ने जय श्रीराम का उद्घोष करना शुरू कर दिया, जो काफी देर तक चलता रहा. वहीं शाम में छपरा के सभी मंदिरों, मठों, घरों और चौक चौराहों पर लोगों ने दीप जलाया. इसके साथ ही पूरे शहर में दीपावली जैसा नजारा दिखाई देने लगा. लोगों ने आतिशबाजी कर के खुशी का इजहार किया. कारोना संक्रमण को लेकर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरों में ही कीर्तन और पूजा पाठ किया. मंदिरों में लोगों की अधिक भीड़ न हो. इसके लिए व्यापक की गई थी.