पटना: राजधानी पटना समेत ग्रामीण इलाकों में पुलिस की मुस्तैदी में कुर्बानी पर्व बकरीद(Bakrid) मनाया जा रहा है. मसौढ़ी अनुमंडल के सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस एवं मजिस्ट्रेटों (Police and Magistrates) की तैनाती की गई है. पुलिस की पेट्रोलिंग (Police Patrolling) की जा रही है. खासकर मस्जिद और इमामबाड़ा के पास पुलिस की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें-बकरीद को लेकर मसौढ़ी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 36 संवेदनशील इलाकों में 39 मजिस्ट्रेट और 204 पुलिस बल की तैनाती
कुर्बानी पर्व ईद उल जुहा यानी बकरीद करोना के खौफ के साये में मनाया जा रहा है. सभी अकीदतमंदों अपने-अपने घरों में नमाज पढ़ रहे हैं और अल्लाह से दुआ कर रहे हैं कि कोरोना महामारी से हमें और हमारे देश को बचाएं.
ये भी पढ़ें-बकरीद के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती
गौरतलब है कि कभी मस्जिदों के गलियारे बकरीद के दिन गुलजार हुआ करते थे. इमामबाड़ा के आंगन में सभी अकीदतमंद एक-दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दिया करते थे. आज करोना महामारी ने सभी अपनों को एक-दूसरे से अलग-थलग कर दिया है.
मुसलमान भाई चाह कर भी गले नहीं मिल पा रहे हैं. सिर्फ बोलकर ही मुबारकबाद दे रहे हैं. बहरहाल करोना काल मे कुर्बानी पर्व पर लोग अपने-अपने घरों में यह खुशियां अपने परिवार के साथ बांट रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी ईद-उल-अजहा की बधाई और शुभकामनाएं
बताते चलें कि कुर्बानी व त्याग का पर्व बकरीद बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पूरे प्रदेश में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा रहा है. पर्व को मनाने को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. संवेदनशील स्थलों पर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है. पटना के फुलवारी शरीफ में रैफ की तैनाती की गयी है. माहौल शांतिपूर्ण बनाये रखने को लेकर रैफ जवानों ने फ्लैग मार्च किया.