पटना:राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना (Gandhi Maidaan Police Station) क्षेत्र के एग्जीबिशन रोड (Exhibition Road) स्थित होटल दयाल से पकड़ी गई आठ सेक्स वर्कर के साथ 9 युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस ने कई घंटे तक इन सेक्स वर्कर से कड़ी पूछताछ की. सेक्स वर्कर की बुकिंग 1 दिन के लिए 6 हजार रुपये में होती थी. व्हाट्सएप पर होटल संचालक ग्राहकों को महिलाओं की तस्वीर भेजता था. व्हाट्सएप पर ही पैसे तय हो जाते थे.
यह भी पढ़ें-VIDEO: पिटता रहा परिवार, पुलिस बोली- आधे घंटे बाद फोन करो
होटल में शराब भी परोसा जाता था. पंकज कुमार काफी समय से इस होटल में देह व्यापार का धंधा चला रहा था. इस मामले की गुप्त सूचना मिलते ही गांधी मैदान थाना और कोतवाली थाना की पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर होटल से 7 सेक्स वर्कर और 9 युवकों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान होटल संचालक ने एक अन्य सेक्स वर्कर को किसी युवक के साथ गर्दनीबाग इलाके के एक होटल में भेजे जाने की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने गर्दनीबाग इलाके से उस सेक्स वर्कर को पकड़ लिया. शुक्रवार दोपहर को सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.