बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: कोरोना और महंगाई के बावजूद धनतेरस पर लोगों ने जमकर की खरीददारी

धनतेरस के मौके पर ज्वेलरी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन, फर्नीचर और अन्य सामानों की अच्छी बिक्री हुई. हालांकि कोरोना और महंगाई का असर भी देखने को मिला.

Aara
धनतेरस

By

Published : Nov 14, 2020, 2:30 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना और महंगाई के बावजूद धनतेरस के मौके पर लोगों ने जमकर खरीददारी की. ज्वेलरी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन, फर्नीचर और अन्य सामानों की अच्छी बिक्री हुई. हालांकि कोरोना और महंगाई का असर भी देखने को मिला.

देखें रिपोर्ट

आरा: धनतेरस के मौके पर कोरोना काल और लॉकडाउन के बाद पहली बार आरा के व्यपारियों के चेहरे चमके. बाजारों में रौनक देखने को मिली. सोना, चांदी से लेकर बर्तन के दुकानदार भी खुश नजर आए. सोना व्यापारियों की मानें तो लॉकडाउन हो जाने से सबसे ज्यादा प्रभावित सोना व्यपार ही हुआ था. इस बार धनतेरस के मौके पर बाजार थोड़ा अच्छा हुआ है.

शेखपुरा: देर रात तक बाजारों में भीड़ उमड़ी रही. धनतेरस को लेकर बाजारों में एक सप्ताह पूर्व से ही तैयारी चल रही थी. बर्तन दुकान, इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री, जेवरात, बाइक, टीवी, फ्रिज, कंप्यूटर, मोबाइल, अलमीरा, कुर्सी जैसे सामग्री दुकानों पर मेला जैसा नजारा दिखा. सोने की दुकान से लेकर मिठाई व पटाखों बेचने वालों के दुकानों पर ग्राहकों का भीड़ देखते ही बन रही थी.

देखें रिपोर्ट

नवादा: सुबह से बाजार में रौनक दिखी. ज्वेलरी, बर्तन, घर सजाने वाले सजावटों और अन्य दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही. कोरोना और महंगाई की वजह से लोगों ने कम वजन के सोने के जेवर अधिक खरीदे.

देखें रिपोर्ट

मधुबनी: बाजार में काफी भीड़ देखने को मिली, लेकिन दुकानदारों ने पिछले वर्ष की तुलना इस साल बिक्री कम होने की बात की. दुकानदारों के अनुसार कोरोना का असर बिक्री पर दिख रहा है.

देखें रिपोर्ट

गोपालगंज: धनतेरस के त्योहार में जिले के बाजार गुलजार दिखे. लोग खरीददारी करने बाजार पहुंचे. धनतेरस को लेकर बाजार में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुट गई. स्वर्ण व्यवसाई से लेकर छोटे-छोटे दुकानदारों ने अच्छी बिक्री की.

देखें रिपोर्ट

कैमूर: बाजारों में पिछले सालों की तुलना में कम भीड़ दिखी. महंगाई के चलते भी ग्राहक बहुत कम संख्या में बाजार निकले. ग्राहक आभारानी बताती हैं कि बाजार में महंगाई अधिक है, जिसके चलते खरीदारी नहीं हो पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details