पटनाःराजधानी पटना में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक घंटे पहले दीघा में एक हाईवा ने एक साइकिल सवार को कुचल दिया है. जिसके चलते साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने दानापुर-दीघा गांधी मैदान सड़क को जाम कर दिया है. आक्रोशित लोग सड़क पर उतर कर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति को नियंत्रित में करने में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ेंःभागलपुर से पटना जा रही बस ने राहगीर को मारी टक्कर, बेकाबू होकर पलटी, एक की मौत