बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: युवती की मौत पर बवाल, आक्रोशितों ने रेलवे ट्रैक को किया जाम - दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग

आक्रोशितों ने कुम्हरार स्थित रेल ट्रैक को घंटों जाम रखा और आगजनी भी की. लोगों ने राज्यरानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस को रोक दिया रेल पटरी पर लेट कर सरकार विरोधी नारे भी लगा रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है.

patna
आक्रोशितों ने रेलवे ट्रैक किया जाम

By

Published : Dec 17, 2019, 1:54 PM IST

पटना: मुजफ्फरपुर में दुष्कर्म में नाकाम रहने पर जिंदा जलाई गई युवती की मौत के बाद राजधानी में बवाल मचा हुआ है. सोमवार की देर रात अपोलो बर्न अस्पताल में इलाज के दौरान जैसे ही पीड़िता की मौत हुई लोगों का आक्रोश उमड़ पड़ा. अस्पताल के पास लोगों ने सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया और ओल्ड बायपास को जाम कर दिया है. वहीं कुम्हरार के पास रेलवे ट्रैक पर भी आगजनी कर रेल परिचालन को ठप करा दिया है.

आक्रोशितों ने कुम्हरार स्थित रेल ट्रैक पर घंटों जाम किया और आगजनी भी की. लोगों ने राज्यरानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस को रोक दिया रेल पटरी पर लेट कर सरकार विरोधी नारे भी लगा रहे हैं. रेलवे ट्रैक जाम होने से अप और डाउन लाइन पर रेल परिचालन बाधित हो गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है.

आक्रोशितों ने रेलवे ट्रैक किया जाम

दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग
आक्रोशित लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मामले पर एसआईटी का गठन किए जाने, स्पीडी ट्रायल चलाकर गिरफ्तार आरोपी को फांसी की सजा दिलाए जाने के साथ ही मुजफ्फरपुर के एसएसपी को तत्काल हटाए जाने की भी मांग कर रहे हैं.

युवती की मौत पर बवाल

ये भी पढ़ें-PAK कोर्ट ने परवेज मुशर्रफ को सजा-ए-मौत सुनाई

पुलिसकर्मी पर भी आरोप
गौरतलब है कि बीते 7 दिसंबर को मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के प्रयास में विफल होने पर पड़ोसी युवक ने युवती को जिंदा जला दिया था.10 दिसंबर को पीड़िता को अगमकुआं में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर उसकी इलाज में जुटे हुए थे, लेकिन सातवें दिन उसे बचाया नहीं जा सका. इस मामले पर पुलिस पर भी संगीन आरोप लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details