पटना:पूरे बिहार में कोरोना का संक्रमण रिकॉर्ड तोड़ चुका है और आंकड़ा 10 हजार के पार जा चुका है. राजधानी पटना में आंकड़ों में उस तरीके से इजाफा नहीं हुआ है, फिलहाल पटना सदर क्षेत्र में 10 हजार 466 सक्रिय मरीज हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एनएमसीएच को कोविड-19 अस्पताल के रूप में घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ें:पटना में स्थिति भयावह: अस्पताल मरीजों से और श्मशान घाट शवों से फुल, कोरोना से हर तरफ त्राहिमाम
पटना में 14467 कोरोना संक्रमित मरीज
राजधानी पटना में मंगलवार को 2594 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 14 हजार 467 है. शहरी इलाके में 10 हजार 466 संक्रमित मरीजों की संख्या है. पटना के अस्पतालों में जगह नहीं है. लिहाजा एनएमसीएच में 500 बेड इंतजाम किए गए हैं. पटना जिले में सबसे अधिक संक्रमण फुलवारी शरीफ में 723 और दानापुर में 719 है.