पटना:राजधानी पटना में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए कोरोनाके वैक्सीन का इंतजार बढ़ता जा रहा है. रविवार को भी 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन नहीं होगा. वैक्सीन की कमी की वजह से जिले में लगातार पांचवें दिन 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन बंद रहेगा.
यह भी पढ़ें-Bihar Lockdown News Update: बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर संशय बरकरार, CM नीतीश लेंगे अंतिम फैसला
पटना में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए 59 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं जहां प्रतिदिन 20 से 25 हजार वैक्सीनेशन की क्षमता विकसित की गई है. वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने की वजह से टीकाकरण के लिए प्रतिनियुक्त टीम खाली बैठी रह रही है.
लक्ष्य से काफी नीचे रहा वैक्सीनेशन
गौरतलब है कि शनिवार के दिन पटना जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया. 20 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया था. यह लक्ष्य भी पूरा नहीं हो पाया. जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 6435 लोग ही टीका लेने के लिए आए. इनमें से 1962 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया, जबकि 4473 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया.
यह भी पढ़ें-Third Wave of Corona: बच्चों को संक्रमण से बचाने को लेकर UNICEF की तैयारी, अभिभावकों की भूमिका अहम