पटना:राजधानी में बीते दिन हुए बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं, स्थानीय लोगों ने पहले उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के घर का घेराव किया. उसके बाद भी आक्रोशित लोग शांत नहीं हुए और बांकीपुर नगर निगम कार्यालय में जाकर जमकर नारेबाजी की. लोगों का कहना है जगह-जगह पर जलजमाव है लेकिन सरकार की ओर से ठीक से ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव नहीं किया जा रहा है.
जलजमाव से फैल सकती है महामारी
बताया जाता है कि लोगों ने पहले लोगों ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के घर का घेराव किया. उसके बाद राजधानी के वैशाली गोलंबर को भी घटना से आक्रोशित लोगों ने जाम कर नारेबाजी करने लगें. इसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. वहीं,लोगों का कहना है बारिश के पानी से महामारी फैल सकता है. उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं किया जा रहा है.