पटना: राजधानी के शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवाला मार्ग पर फोन से बात कर रहे युवक से बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीन कर भागने लगा. युवक के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर एक को पकड़ लिया जबकि दूसरा बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गया. वहीं, ग्रामीणों ने पकड़े गये बदमाश की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.
मोबाइल छीनने वाले बदमाश की पिटाई
जानकारी के मुताबिक, भगवतीपुर निवासी वरुण कुमार शिवाला मार्ग से फोन पर बात करते हुए जा रहा था. इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश उसकी मोबाइल छीनकर भागने लगे. मोबाइल छीने जाने पर युवक ने शोर मचाया. युवक के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर एक बदमाश को पकड़ लिया. वहीं मौका पाकर दूसरा बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पकड़े गये बदमाश की जमकर पिटाई की और पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.