बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में जमा है पानी, इन हालातों में भी मां की अराधना में जुटे हैं श्रद्धालु - पटना बारिश

​​​​​​​लोगों की मान्यता यह भी है कि मां इस आपदा की घड़ी को जल्द ही पार करा देगी. वहीं बारिश रुकने से कई जगहों से पानी की निकासी भी की गई है. इन सबसे लगता है कि जल्द ही पटनावासियों को इस जलजमाव से भी राहत मिल जायेगा और वे लोग दुर्गा पूजा का पूरा लुत्फ उठा पायेंगे.

पटना में लोग कर रहे हैं दुर्गा मां की अराधना

By

Published : Oct 1, 2019, 10:09 AM IST

पटना:राजधानी में बारिश ने जिस तरह हाहाकार मचा रखा था, उससे तो छुटकारा मिल गया है. लेकिन जलजमाव से मुक्त होने के लिए अभी पटना वालों को इंतजार करना पड़ेगा. इन सब हालातों के बावजूद श्रद्धालु मां की अराधना करने में जुटे हुए हैं.

मां की पूजा करती महिला

मां की अराधना में जुटे हैं लोग
72 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने जिस तरह बिहार और खासकर राजधानी को तबाह कर दिया था. वहीं बारिश बंद होने से लोग अब खुशी महसूस कर रहे हैं. लेकिन चारों तरफ अब भी पानी का जलजामाव है. इन सबके बावजूद लोग माता के पूजा-पाठ में लगे हुए हैं. लोगों की श्रद्धा इतनी है कि लोग पानी में से होकर एक-दूसरे के घर जा रहे हैं. ताकि मां की अराधना रुके नहीं.

पटना में है जलजमाव लोग जुटे हैं मां की अराधना में

बारिश बंद लेकिन जलजमाव अब भी
लोगों की मान्यता यह भी है कि मां इस आपदा की घड़ी को जल्द ही पार करा देंगी. वहीं बारिश रुकने से कई जगहों से पानी की निकासी भी की गई है. इन सबसे लगता है कि जल्द ही पटनावासियों को इस जलजमाव से भी राहत मिल जायेगा और वे लोग दुर्गा पूजा का पूरा लुत्फ उठा पायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details