बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़: राशन नहीं मिलने पर उपभोक्ताओं ने किया हंगामा, दुकानदार ने ई-पोस मशीन को बताया वजह - shopkeeper of baadh are upset due to e-pos machine

उपभोक्ताओं का कहना है कि जो समाज के उच्च वर्ग के लोग हैं उनको दुकानदार तुरंत सामान दे देता है और जो कमजोर लोग हैं, उन्हें बार-बार लौटा दिया जाता है.

patna
patna

By

Published : Dec 26, 2019, 12:47 PM IST

पटना: बाढ़ अनुमंडल के सदर बाजार स्थित वार्ड नंबर-15 में उपभोक्ता राशन नहीं मिलने से परेशान हैं. इससे तंग आकर लोगों ने जमकर बवाल काटा. साथ ही दुकानदार पर कालाबाजारी का आरोप भी लगाया.

ई-पोस मशीन बनी समस्या
उपभोक्ताओं का कहना है कि जो समाज के उच्च वर्ग के लोग हैं उनको दुकानदार तुरंत सामान दे देता है और जो कमजोर लोग हैं, उन्हें बार-बार लौटा दिया जाता है. कुछ उपभोक्ताओं ने जन वितरण प्रणाली दुकानदार पर राशन की कालाबाजारी करने का भी आरोप लगाया. वहीं, एक उपभोक्ता ने कहा कि उन्हें आज राशन मिल गया है, वो काफी खुश है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेःंआज से जनता को 'समझाने-देश बचाने' बिहार की यात्रा पर निकलेंगे उपेंद्र कुशवाहा

उपभोक्ताओं ने लगाया जन वितरण दुकानदार पर आरोप
वहीं, दुकानदार राजकुमार का कहना है कि नए आदेश के अनुसार जिस उपभोक्ता का आधार कार्ड लिंक होगा. उसी को राशन मिलेगा. बिना आधार कार्ड लिंक हुए दुकानदार किसी को भी राशन नहीं दे सकता, चाहे जितनी भी देर क्यों ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details