पटना: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर मसौढ़ी अनुमंडल प्रशासन की ओर से प्रतिबंध लगाए गए हैं. उसी क्रम में सब्जी मंडी में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मसौढ़ी अनुमंडल प्रशासन की ओर से लगातार सख्ती बरती जा रही है. इसके बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं. अनुमंडल प्रशासन की ओर से जारी नियमों का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :पटना: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सेना की सीएसडी कैंटीन बंद
सुबह 5 से दोपहर 3 बजे तक खुलेगी मंडी
मसौढ़ी अनुमंडल प्रशासन की ओर से लगातार भीड़ को नियंत्रण करने के लिए सख्ती बरती जा रही है. प्रशासन ने सब्जी मंडी में भीड़ नियंत्रण करने के लिए अब सुबह 5:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक खोलने के आदेश जारी किए हैं. इसके बावजूद लोग सब्जी मंडी में बेवजह भीड़ लगा रहे हैं. भीड़ के कारण संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है.
ये भी पढ़ें :कटिहार: दो SHO समेत दर्जन भर पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
लापरवाही पर सकती है भारी
प्रशासन लगातार लोगों को सतर्क करने में लगा है मगर लोग लापरवाह बने हुए हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो लोगों की ये लापरवाही उन पर ही भारी पर सकती है.