बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: PDS डीलरों की लापरवाही, दानापुर दियारा के 20 हजार कार्डधारी राशन से वंचित - पटना दानापुर की खबर

दानापुर दियारा के सात पंचायतों के बीस हजार राशन कार्डधारियों को राशन नहीं मिला है. पीडीएस डीलरों ने अनाज का उठाव नहीं किया.

गोदाम में रखा अनाज
गोदाम में रखा अनाज

By

Published : Aug 9, 2020, 2:09 PM IST

पटना(दानापुर):कोरोना वायरस के कहर ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया है. इस बीच डीलरों की मनमानी और लापरवाही के कारण दानापुर के लगभग 20 हजार लोगों को राशन नहीं मिल पाया है. दरअसल, डीलरों को कमीशन नहीं मिल रहा है. जिस कारण पीडीएस दुकानदार खाद्यान्न का उठाव नहीं कर रहे हैं. अनाज उठाव नहीं होने की वजह से दियरा के 7 पंचायतों के कार्ड धारियों को बड़ी समस्या झेलनी पड़ रही है.

जानकारी के मुताबिक पीपा पुल खुल जाने के बाद एसएफसी गोदाम से दानापुर दियारा के सात पंचायतों के पीडीएस डीलरों को जुलाई माह के खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलीवरी नहीं किया है. जिससे दियारा के करीब 34 डीलरों ने जुलाई माह का करीब 5 हजार क्विंटल खाद्यान्न का उठाव नहीं किया है. डीलरों ने बताया कि गोदाम से नासरीगंज घाट तक ही खाद्यान्न पहुंचाया जा रहा है. जिससे नाव पर चढ़ने के लिए पलदारी, नाव का भाड़ा व दुकान तक ले जाने में ट्रैक्टर का भाड़ा प्रति डीलर को करीब 35-40 हजार अतिरिक्त खर्च उठाने पड़ेगा. इस वजह से उठाव नहीं किया गया.

पेश है रिपोर्ट

इस वजह से राशन का उठाव नहीं कर रहे डीलर
डीलरों ने बताया कि जून माह का उठाव कर नाव से दुकान ले जाने में अतिरिक्त खर्च हुआ था. उस राशि का भुगतान नहीं किया गया. जिससे जुलाई महीने का उठाव अभी तक नहीं किया गया. जबकि जून महीने में डीलरों ने राशन उठाव कर लाभुकों से गेंहू और चावल पर दाम बढ़कर राशन का वितरण किया गया था. डीलरों ने बताया कि एडीएसओ और एडीएसओ समेत एमओ द्वारा खाद्यान्न उठाव के लिए दवाब डाला जा रहा है. लेकिन डीलरों ने एकजुट होकर खाद्यान्न उठाव से हाथ खड़ा कर दिया है.

इन पंचायत के लोगों को नहीं मिला राशन
बता दें कि दियारा के पुराना पानापुर, हेतनपुर, कासीमचक, गंगहारा , पतलापुर , मानस और अकिलपुर पंचायतों के कार्डधारियों को राशन से वंचित रहना पड़ रहा है. बताया जाता है कि 21 जून से गोदाम से राशन का उठाव शुरू हो गया है और पॉश मशीन भी 19 जुलाई से चालू हो गई है. परंतु अभी तक दियारा के 7 पंचायतों के 34 पीडीएस दुकानदारों ने राशन का उठाव नहीं किया है. मामले पर एडीएसओ राजीव रंजन ने बताया कि इसको लेकर डीएम से लिखित शिकायत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details