बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दानापुर दियारा इलाके में नल जल योजना फेल, 2 सालों से शुद्ध पेयजल से वंचित हैं लोग

दानापुर दियारा इलाके के लोग 2 सालों से नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल वंचित हैं. घरों तक पानी का पाइप बिछा तो दिया गया है, लेकिन पानी नहीं मिल रहा है.

People are not getting pure drinking water in Danapur Diara area of ​​Patna
People are not getting pure drinking water in Danapur Diara area of ​​Patna

By

Published : Jan 27, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 4:06 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना से जिले के दानापुर दियारा इलाके के लोग वंचित हैं. इस इलाके के मानस पंचायत वार्ड नंबर-7 में दो सालों से नल जल योजना के तहत जलापूर्ति बंद पड़ा हुआ है. इससे यहां के लोग शुद्ध पेयजल के लिए खुद से कोई व्यवस्था कर रहे हैं.

बता दें कि नल जल योजना के तहत मानस पंचायत के सभी वार्डों में बोरिंग किया गया. लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया गया. लेकिन खानापूर्ति वाले काम के कारण जालपूर्ति बंद हो गई. इसे फिर से सही नहीं किया गया.

नल जल योजना के तहत किया गया बोरिंग

आपसी विवाद के कारण जलापूर्ति बंद
इस बंद पड़े बोरिंग के बारे पंचायत के मुखिया जालंधरराम कुमार ने बताया कि आपसी विवाद के कारण वार्ड के लोगों को नल का जल नहीं मिल पा रहा है. मामला संज्ञान में आया है. जल्द ही उचित कार्रवाई कर आगले 5 से 10 दिनों में जलापूर्ति चालू कर दिया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- आजादी के सात दशक बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं बगम्भरपुर पंचायत के महादलित

घरों तक है पानी का पाइप लेकिन पानी नहीं
हालांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 2-3 सालों से जलापूर्ति बंद है. लोगों को शुद्ध जल नहीं मिल रहा है. घरों तक पानी का पाइप बिछा तो दिया गया है, लेकिन पानी नहीं मिल रहा है.

Last Updated : Jan 27, 2021, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details