पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हजार के पार हो चुकी है और लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. राजधानी पटना की बात करें तो जिले मे संक्रमित मरीजों की संख्या तकरीबन 2 हजार पहुंच गई है. बढ़ते संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने 7 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया है, ताकि संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके.
ऐसे में कैसे रुकेगा कोरोना संक्रमण, जब सब्जी मंडियों में यूं उड़ेगी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - सहदेव पथ
बढ़ते कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने बिहार के कुछ जिलों में लॉकडाउन लागू कर दिया है. लेकिन लॉकडाउन का सब्जी मंडियों में कोई असर नहीं दिख रहा है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
वहीं, लॉकडाउन में लोगों को खाने-पीने में कोई दिक्कतें न हो, उसके लिए जिला प्रशासन ने कुछ शर्तों के साथ सब्जी बाजार खोलने की अनुमति दी है, ताकि लोग सब्जी खरीद सके. लेकिन पटना के तमाम सब्जी मंडियों में जिला प्रशासन की शर्तों की अनदेखी की जा रही है. हर सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. राजाबाजार, बोरिंग कैनाल रोड, सहदेव पथ, अंटाघाट सब्जी बाजार जैसी तमाम सब्जी मंडियों में भीड़ लगातार इकट्ठे हो रहे हैं. ग्राहक हो या फिर दुकानदार सभी लोग जिला प्रशासन की शर्तों को ठेंगा दिखा रहे हैं.
बिहार में बढ़ रहा संक्रमण का खतरा
जिला प्रशासन लॉकडाउन तोड़ने वाले के लिए सड़कों पर तो पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहा है, लेकिन इन तमाम सब्जी मंडियों पर प्रशासन की तरफ से अनदेखी की जा रही है. यदि इन तमाम सब्जी मंडियों पर प्रशासन मुस्तैद नहीं होगा तो और भी अधिक संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.