पटना: राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सरकार ने शाम 6 बजे के बाद कर्फ्यू लगाया है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो शाम 6 बजे के बाद भी सड़क पर नजर आते हैं. प्रशासन जरूर इसको लेकर पहल कर रहा है कि लोग घरों से बाहर नहीं निकलें. लेकिन लोग कहीं न कहीं नाइट कर्फ्यू को नजरअंदाज करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: ट्रक-बोलेरो की जोरदार टक्कर में चालक की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
हालात में नहीं हुआ सुधार
पटना के बेली रोड का राजा बाजार का एरिया हो या वीरचंद पटेल पथ का क्षेत्र, सभी जगह नाइट कर्फ्यू में भी लोग इधर से उधर घूमते नजर आ जाते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के नाइट कर्फ्यू से संक्रमण कम नहीं होने वाला है.
सरकार को और इसमें सख्ती करनी चाहिए. साथ ही उनका यह भी मानना है कि जब तक पूर्ण लॉकडाउन नहीं लागू किया जाएगा, तब तक पटना के हालात में कोई सुधार नहीं होगा. पूर्ण लॉकडाउन ही इसका विकल्प है.
ये भी पढ़ें:अस्पताल में चल रही ऑक्सीजन की किल्लत, पटना में पूजा दुकान से हो रही थी कालाबाजारी
नीतीश कुमार लगातार कर रहे बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं. लगातार आला अधिकारियों से बैठक भी कर रहे हैं. जो हालात पटना के हैं, उसको लेकर वह प्रतिदिन समीक्षा भी करते हैं. लेकिन लोग अभी भी कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह से जागरूक नहीं है और किसी न किसी बहाने नाइट कर्फ्यू में भी घर से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. जो संक्रमण काल में चिंता का विषय है.