पटना: बिहार में कोरोना (Corona in Bihar) की दूसरी लहर का कहर कम हो चुकी है. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र विकल्प है, इसलिए बिहार सरकार तेज गति से लोगों को वैक्सीनेट करना चाहती है. बिहार वासियों को कोवैक्सीन और कोवीशिल्ड वैक्सीन दी जा रही है. 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी वैक्सीन दी जा रही है. कुछ दिन पहले तक बिहार पहले स्थान पर था और सरकार भी लोगों के उत्साह से राहत महसूस कर रही थी.
ये भी पढ़ें-CM नीतीश ने शहरी क्षेत्रों के लोगों के टीकाकरण के लिए 121 टीका एक्सप्रेस किया रवाना
दूसरे डोज को लेकर लापरवाही
बिहार में ऐसे लोगों की तादाद भी बहुत ज्यादा है, जो वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह नहीं दिखा रहे हैं. एक लाख से ज्यादा ऐसे लोग हैं जिन्होंने पहली वैक्सीन की डोज तो ले ली है, लेकिन दूसरी डोज के लिए नियत समय पर नहीं पहुंच रहे हैं. लोगों के रवैये ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. बिहार सरकार लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है.
''जिन लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है और दूसरी डोज नहीं ली है, उन्हें अति शीघ्र दूसरी डोज ले लेनी चाहिए. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो पहले डोज का असर भी खत्म हो जाएगा और हम कोरोना संक्रमण की चेन को नहीं तोड़ पाएंगे. सरकार को भी लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.''-डॉ. दिवाकर तेजस्वी, चिकित्सक
डॉ. दिवाकर तेजस्वी, चिकित्सक 'टीका एक्सप्रेस से वैक्सीनेशन में आएगी गति'
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि हम लोगों को तेज गति से वैक्सीनेट करना चाहते हैं. वैक्सीनेशन तेज गति से हो इसके लिए टीका एक्सप्रेस शुरू की गई है. लोगों के गांव घर और मोहल्लों तक टीका एक्सप्रेस जाएगी और लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.
''जो लोग दूरी या किसी अन्य कारणों से स्वास्थ्य केंद्रों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, हम उनके द्वार पर जाकर उन्हें टीका देंगे. साथ ही हम लोगों को जागरूक करने के लिए माइकिंग की भी व्यवस्था कर रहे हैं. टीका एक्सप्रेस में माइकिंग की भी व्यवस्था की गई है.''- मंगल पांडे, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री
दूसरी डोज लेने में लापरवाही
बिहार में 2 जून तक 1,05,43,929 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. जिनमें से कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने वाले लाभार्थियों में 18 से 44 आयु वर्ग के 16,11,187 लोग, 45 से 59 आयु वर्ग के 27,21,511 लोग और 60 साल से ज्यादा आयु वर्ग के 33,13,810 लोग शामिल हैं. वहीं, कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वाले लाभार्थियों में 45 से 59 आयु वर्ग के 6,07,454 लोग और 60 साल से ज्यादा आयु वर्ग के 8,37,058 लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-Corona Vaccine in Patna: अफवाहों को दरकिनार कर ग्रामीणों ने लिया टीका, कहा- नहीं है दुष्प्रभाव
बता दें कि बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर 121 टीकाकरण एक्सप्रेस को रवाना किया है. टीकाकरण एक्सप्रेस शहरी इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाएगा. पटेल भवन में जहां से गाड़ियों को रवाना किया गया.