मुजफ्फरपुर:बिहार में लगातार हो रही बारिश (Monsoon in Bihar) से नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. राज्य के कई जिलों में बाढ़ (Flood in Bihar) की स्थिति उत्पन्न हो गई है. नदियों के उफान (Rivers in Spate) से डरे लोग ऊंचे स्थानों पर पलायन कर रहे हैं. वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में भी बाढ़ के कारण लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें:Muzaffarpur Flood: बाढ़ से लड़ने को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद, कटाव निरोधी कार्य का लिया जायजा
बूढ़ी गंडक नदी ने मचाई तबाही
बागमती नदी के कहर के बाद अब बूढ़ी गंडक नदी तबाही मचाने लगी है. जिससे मुजफ्फरपुर के ग्रामीण इलाकों के बाद अब शहरी क्षेत्रों में बाढ़ का असर दिखने लगा है. पिछले कई दिनों से बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. इससे नगर निगम के वार्ड- 15 में पानी भर गया है. जिससे वहां रहने वाले लोग अपने सामानों को किसी तरह लेकर बांध पर शरण लेने लगे हैं.