बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Flood in Muzaffarpur: बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी, बाढ़ के त्रासदी से पलायन शुरू - बाढ़ के कारण पलायन

बूढ़ी गंडक नदी (Burhi Gandak River) का जलस्तर बढ़ने के कारण मुजफ्फरपुर के कई गांव जलमग्न हो गए हैं. घरों में भी पानी भर जाने के कारण लोग पलायन करने को मजबूर हैं.

बाढ़
बाढ़

By

Published : Jul 7, 2021, 1:08 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार में लगातार हो रही बारिश (Monsoon in Bihar) से नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. राज्य के कई जिलों में बाढ़ (Flood in Bihar) की स्थिति उत्पन्न हो गई है. नदियों के उफान (Rivers in Spate) से डरे लोग ऊंचे स्थानों पर पलायन कर रहे हैं. वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में भी बाढ़ के कारण लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें:Muzaffarpur Flood: बाढ़ से लड़ने को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद, कटाव निरोधी कार्य का लिया जायजा

बूढ़ी गंडक नदी ने मचाई तबाही
बागमती नदी के कहर के बाद अब बूढ़ी गंडक नदी तबाही मचाने लगी है. जिससे मुजफ्फरपुर के ग्रामीण इलाकों के बाद अब शहरी क्षेत्रों में बाढ़ का असर दिखने लगा है. पिछले कई दिनों से बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. इससे नगर निगम के वार्ड- 15 में पानी भर गया है. जिससे वहां रहने वाले लोग अपने सामानों को किसी तरह लेकर बांध पर शरण लेने लगे हैं.

निर्माण वस्तुओं को करें इकट्ठा.

ये भी पढ़ें:Muzaffarpur Flood: बाढ़ ने तोड़ दी किसानों की कमर, नहीं बची धान लगाने की हिम्मत

बाढ़ का पानी तेजी से कर रहा प्रवेश
बूढ़ी गंडक नदी के उफान से अखडाघाट, बालूघाट, वार्ड-15, पहाड़पुर, बहादुरपुर, शेखपुर ढाब, शेरपुर और घमौरी इलाके में बाढ़ का पानी तेजी से प्रवेश कर रहा है. जिससे इन इलाके में रहने वाले लोग अब बांध के किनारे और ऊंचे स्थलों पर शरण लेने के लिए पलायन कर रहे हैं.

बाढ़ आने के कारण.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी में बूढ़ी गंडक नदी का तांडव, तटबंध में कटाव से दहशत से ग्रामीण

खतरे के निशान से ऊपर बह रही बागमती नदी
बता दें कि कुछ दिनों पहले भी बागमती नदी (Bagmati River) खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी. साथ ही औराई और कटरा में लखनदेई नदी (Lakhandei River) भी कहर ढाने लगी थी. कटरा और औराई प्रखंड में कई जगह लखनदेई नदी का पानी भी तेजी से निचले इलाके में प्रवेश करने लगा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details