पटना:कोरोना संक्रमण से राजधानी पटना में हर दिन हो रही मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. पहले तो अस्पताल में लोगों को इलाज कराने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. उसके बावजूद भी बेड की कमी की वजह से लोगों की अस्पताल के बाहर ही मौत हो जा रही है. वहीं अब अंतिम संस्कार के लिए भी कतार लगी है. हालात ऐसे हैं कि पटना के बांस घाट पर इस संक्रमण से मरने वाले लोगों के शवों को जलाने के लिए परिजनों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:मैनेजमेंट फेल है... सब लापरवाह हैं... कोरोना से नहीं, साहब को कैमरे से लगता है डर!
कतार में लगे नजर आए परिजन
गुरुवार को सुबह 10:30 बजे तक पटना के बांस घाट पर कोरोना संक्रमण से मरे 4 शव को जलाने के लिए परिजन कतार में लगे नजर आए. मृतकों के शव को जलाने के लिए लोगों को 8 से 10 घंटे घाटों पर इंतजार करना पड़ रहा है. पटना के बांस घाट पर दोपहर 3:30 बजे तक 9 लोगों के शव को जलाने के लिए परिजन घंटों से इंतजार कर रहे हैं. वहीं लकड़ियों पर जलाए जा रहे शवों का कोई हिसाब-किताब घाटों पर नहीं रखा जा रहा है. जानकारी मांगने पर घाटों पर मौजूद संबंधित शव जला रहे लोग अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.
बांस घाट पर जलाए गए 18 शव
पटना के बांस घाट की अगर हम बात करें तो, यहां 24 घंटों में 25 से 26 शव जलाए जा रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि इतनी तेजी के साथ शवों को जलाने की प्रक्रिया के कारण पटना के बांस घाट पर मौजूद विद्युत शवदाह गृह कई बार बंद पड़ जा रहा है. तो मजबूरन लोग अंतिम संस्कार लकड़ियों पर ही करते नजर आ रहे हैं. बुधवार की रात 12 बजे से गुरुवार की सुबह 10 बजे तक पटना के बांस घाट पर कुल 18 शव जलाए गए हैं.
फिलहाल अभी भी चार शव जलाने के लिए परिजन कतार में लगे हुए नजर आए. हालांकि इस दौरान विद्युत शवदाह गृह में कोई खराबी आने के कारण मौके पर मौजूद मृतकों के परिजन बांस घाट पर ही मृतकों के शव को लकड़ियों पर जलाते नजर आए.