बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2 महीने से खराब है पानी टंकी का पंप, लॉकडाउन में भी लोग पानी के लिए घर से बाहर निकलने को मजबूर - Case of Ajgra Panchayat

पंप चालक ने बताया कि दो महीने से मोटर खराब पड़ा है. जिसकी वजह से घरों में पानी की सप्लाई बंद है. इसकी शिकायत पीएचईडी विभाग से की गई है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 25, 2020, 10:16 AM IST

पटनाः बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक 'हर घर नल का जल' का हाल ग्रामीण इलाकों में खस्ता है. ताजा मामला बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत पंडारक प्रखंड के अजगरा ग्राम पंचायत का है. जहां इस योजना की शुरुआत के कुछ ही दिन के बाद ग्रामीणों को एक बार फिर पानी को लेकर परेशानी होने लगी.

2 महीने से पंप खराब
गांव में लाखों की लागत से जल मिनार बनाए गए और पंप लगाए गए थे, लेकिन दो महीने से पंप खराब पड़ा है. जिससे घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. ऐसे में लोगों को पानी के लिए लॉकडाउन में भी घरों से निकलना पड़ रहा है. गांव में लोग फिलहाल दूर-दराज से पानी लाते हैं.

पंप खराब होने के कारण हो रही परेशानी

शिकायत के बाद भी नहीं हुआ सुधार
पंप चालक ने बताया कि दो महीने से मोटर खराब पड़ा है. जिसकी वजह से घरों में पानी की सप्लाई बंद है. इसकी शिकायत पीएचईडी विभाग से की गई है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है. उन्होंने बताया कि पंप में सुधार हो जाएगा, तो पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी.

ईटीवी भारत से अपनी समस्या बताते ग्रामीण

पीएचडी विभाग के संज्ञान में मामला
पीएचडी के जेई ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है. जल्द ही मोटर को ठीक कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मोटर खराब होने के कारण पानी जल मीनार पर नहीं जा पा रहा है, जिससे समस्या उत्पन्न हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details