बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पार्कों में कोरोना गाइडलाइन का पालन, मास्क पहनकर पहुंच रहे लोग

पटना के पार्कों में कोरोना संक्रमण के गाइडलाइन का असर दिख रहा है. पार्क आने वाले लोगों में भी जागरुकता दिख रही है. प्रशासन भी गाइडलाइन का पालन सख्ती से करा रही है.

corona guidelines
corona guidelines

By

Published : Dec 1, 2020, 12:39 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 4:43 PM IST

पटना:राजधानी के अधिकांश पार्कों में कोरोना संक्रमण गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों को देखा जा रहा है. बता दें पटना इको पार्क में आने वाले अधिकांश दर्शक मास्क और सैनेटाइजर के साथ आते हैं. इको पार्क के मुख्य द्वार पर थर्मल स्कैनिंग की जाती है.

कोरोना संक्रमण का भय
दर्शकों को मास्क के साथ ही प्रवेश दिया जाता है. पार्क प्रशासन ने कोरोना संक्रमण काल की जो गाइडलाइन है, उसको लेकर एहतियात बरतना शुरू कर दिया है और पार्क आने वाले लोगों में भी जागरुकता दिख रही है. इसका एक कारण है कि लोग अपने परिवार के साथ छोटे-छोटे बच्चे को लेकर पहुंचते हैं और कोरोना संक्रमण का भय उन्हें रहता है.

पार्क प्रशासन सख्त
पार्क में आने वाले लोग भी कहते हैं कि बिना मास्क के हमें इधर-उधर नहीं घूमना चाहिए. साथ ही दर्शकों का यह भी कहना है कि कुछ लोग बिना मास्क के ही पार्क के अंदर टहलते हैं. जो गलत है. इसको लेकर भी पार्क प्रशासन को सख्ती करनी चाहिए.

देखें पूरी रिपोर्ट

सरकार के जारी किया गाइडलाइन
बता दें देश के कई शहरों में कोरोना का संक्रमण बढ़ा है. बिहार में भी सरकार के नए गाइडलाइन बनाए गए हैं. राजधानी पटना में भी कई गाइडलाइन का पालन प्रशासन करवा रही है. लेकिन पटना के पार्कों में काफी एहतियात बरता जा रहा है.

कहीं ना कहीं पार्क प्रशासन की ओर से जो सख्ती की जा रही है, उसी के कारण लोग गाइडलाइन फॉलो कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 15, 2020, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details