पटना:मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय के तहतहर घर नल जल का सपना धनरूआ में अधूरा ही दिख रहा है, ऐसे में हर जगह पानी के लिए हाहाकार मच रहा है.
बता दें कि इस योजना के तहत पानी टंकी लगाने की बात कही गई थी, जो कि अब तक अधर में लटकी हुई है. अब आक्रोशित होकर लोग सड़क पर उतरकर हंगामा कर रहे हैं. आक्रोशित होकर लोगों ने पटना-गया स्टेट हाईवे को जाम भी कर दिया.
ये भी पढ़ें....भागलपुर को बीमार बना रहा बरारी इंटकवेल का सप्लाई वाटर, गंदे पानी को किया जाता है लिफ्ट
हर घर नल का जल योजना फेल
धनरूआ के कई वार्ड में इन दिनों जल संकट गहराने लगा है, मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत हर घर नल जलके तहत पाइप तो हर वार्ड में बिछा दिए गए हैं. लेकिन उस पाइप के सहारे घरों तक जल नसीब नहीं हो रहा है. ऐसे में अब सभी ग्रामीण सड़क पर उतरकर हंगामा कर रहे हैं. शनिवार को सभी ग्रामीण पटना-गया स्टेट हाईवे पर उतरकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी ग्रामीण आक्रोशित होकर हाथ में बर्तन लेकर पानी की मांग करते नजर आ रहें हैं.
ये भी पढ़ें....नल-जल योजना अधर में लटकने से 46 मुखिया और 76 वार्ड सदस्य चुनाव के लिए हो सकते हैं अयोग्य घोषित
लोगों को नहीं मिला लाभ
दरअसल, धनरूआ प्रखंड के घनरूआ पंचायत के वार्ड नंबर 5 और 6 में 1000 से अधिक लोगों के घरों में नल का जल नसीब नहीं हो रहा है. जिसको लेकर प्रचंड गर्मी में लोगों को जीना दुश्वार हो गया है. पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.