पटना: शहर के विकास को लेकर केंद्रीय परियोजना के तहत नमामि गंगे प्रोजेक्ट को लेकर बुडको इन दिनों काम कर रहा है. चल रहे निर्माण कार्य से लोगों की परेशानी बढ़ रही है. दरअसल, निर्माण कार्य के दौरान यातायात बाधित हो रहा है.
यातायात सुचारू रूप से रखने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त ने ने बुडको को आदेश दिया था कि एक जगह की सड़क की खुदाई का काम पूरा कर लेने के बाद ही दूसरी जगह सड़क को खोदें. लेकिन धरातल पर ऐसा नहीं हो रहा है. केंद्र प्रायोजित योजना को लेकर नगर विकास विभाग बुडको को नमामि गंगे के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज नेटवर्क बिछाने का काम को करने का जिम्मे दिया हुआ है. बुडको राजधानी में छह सीवरेज नेटवर्क परियोजनाओं के माध्यम से पूरे शहर में सीवरेज बिछा रहा है.
पटना से अरविंद की रिपोर्ट सड़कें नहीं हुई रिस्टोर
- दो परियोजना बेउर सीवरेज नेटवर्क और करमलिचक सिवरेज नेटवर्क का काम हो रहा है.
- इन योजनाओं को पूरा करने को लेकर सड़कों की खुदाई की जा रही है. लेकिन सड़कों को रीस्टोर करने का काम नहीं हो रहा है.
- सड़कों के जर्जर होने के चलते लोगों को खासा मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
चल रहा है सीवरेज नेटवर्क बिछाने का काम
वहीं, शहर में सड़क की खुदाई को लेकर पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने भी बुडको के कार्यों पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लोगों की परेशानियों को दूर करने की मांग उठाई थी. लगातार मांग किए जाने के बाद भी करवाई नहीं हो पाई है. वहीं सड़क पर लग रहे जाम की समस्या को लेकर पटना के कमिश्नर ने 25 नवंबर को बुडको और नगर निगम के अधिकारियों के साथ कार्य योजना को लेकर समीक्षा बैठक की और दिशा निर्देश भी दिये. लेकिन बुडको उनका पालन करते नहीं दिख रहा है.