पटनाः जिले के दानापुर इलाके में एक बार फिर जलजमाव लोगों के लिए परेशानी बनता जा रहा है. वार्ड नंबर 21 में जलजमाव का पानी निकालने के लिए रोड के किनारों को काटकर पूर्वी गोला रोड की ओर पानी को धकेल दिया गया है. जिससे एक बार फिर इस रोड में जलजमाव की स्थिति बन गई है.
लोगों में आक्रोश
बताया जा रहा है कि रात में यह कटाव किया गया जिसकी वजह से तब किसी तरह का विरोध नहीं हुआ. लेकिन सुबह लोगों में इसे लेकर आक्रोश देखने को मिला. दानापुर नगर परिषद के कार्यपालक संजीव कुमार ने बताया कि कई इलाके में पानी को निकालने के लिए ऐसा किया गया है. जिससे दूसरे इलाके में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है.
बारिश ने खोली प्रशासन की पोल बदतर हैं हालात
संजीव कुमार ने बताया कि पानी की निकासी के लिए पंप इंस्टॉल किया जा रहा है. जिससे लोगों को जल्द ही जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगा. प्रशासन भले ही कुछ भी दावा कर ले लेकिन सच्चाई यही है कि दानापुर क्षेत्र के बड़े एरिया गोल रोड के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र में बसे कॉलोनियों का हाल दिन ब दिन बदतर होता चला जा रहा है.
खुलती नजर आ रही प्रशासन की पोल
लोगों को जलजमाव को लेकर चिंता होने लगी है कि मॉनसून के शुरुआती दिनों में ही ऐसे हालात है तो जब मॉनसून पिक पर होगा तो क्या होगा? बता दें कि नगर निगम ने बारिश के पहले जलजमाव को लेकर सभी इंतजाम करने के दावे किए थे. जिनकी पोल खुलती नजर आ रही है.