बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से भी विकट परिस्थिति को 15 साल से झेल रही बिहार की जनता - CPIML - paliganj

भाकपा माले ने संदीप सौरभ को टिकट देकर एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. संदीप सौरभ का कहना है कि काफी संख्या में युवा बेरोजगार हैं. लोगों के अंदर कोई भय नहीं है बल्कि उत्साह है. क्योंकि अब समय आ गया है 15 साल से झेल रहे विकट परिस्थिति से उबरने का.

bihar
People are facing difficulties since 15 years

By

Published : Oct 19, 2020, 10:32 AM IST

Updated : Oct 19, 2020, 11:41 AM IST

पटना : आइसा के राष्ट्रीय सचिव भाकपा माले के पालीगंज विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार युवा नेता संदीप सौरभ करीब 12 वर्षों से छात्र राजनीति कर रहे हैं. भाकपा माले ने संदीप सौरभ को टिकट देकर एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. क्योंकि छात्र राजनीति करना और विधानसभा चुनाव लड़ने में काफी फर्क होता है. स्थिति और परिस्थिति दोनों अलग होती है ऐसे में भी संदीप सौरभ ने कहा कि लोगों का साथ उन्हें मिल रहा है.

जनता पिछले 15 साल से झेल रही विकट परिस्थिति
संदीप सौरभ ने कहा कि कोरोना काल से भी विकट परिस्थिति जनता पिछले 15 साल से झेल रही है. उन कठिनाइयों और परेशानियों के सामने अभी की स्थिति कुछ भी नहीं है. कोरोना काल में थोड़ी समस्या जरूर है लेकिन लोग खुद ब खुद हमसे जुड़ रहे हैं. कभी भी चुनाव में छात्रों-युवाओं के मुद्दों पर बात नहीं की जाती. क्योंकि उनकी बातों को कोई सुनता नहीं और ना ही हम शुरू से ही युवाओं की बातों को सुनते आ रहे हैं.

गांव में ना तो पढ़ने के लिए अच्छी लाइब्रेरी है ना नहीं कोई उचित व्यवस्था. इन शब्दों को कोई नहीं देखता ना हीं सुनता है. काफी संख्या में युवा, बेरोजगार हैं . लोगों के अंदर कोई भय नहीं है बल्कि उत्साह है. क्योंकि 15 साल से झेल रहे विकट परिस्थिति से उबरने का अब समय आ गया है. पार्टी ने सभी वर्ग को उचित सम्मान दिया है ताकि सभी वर्ग के लोग सभी वर्ग की देखभाल कर सकें.

Last Updated : Oct 19, 2020, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details