पटना: गर्मी बढ़ते ही लोग अपने-अपने घरों से वाटर पार्क की ओर रुख करते नजर आ रहे हैं. अगर हम बात करें सम्पतचक स्थित वाटर पार्क की तो यहां लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ साथ दोस्तों के साथ बॉलीवुड की धुनों पर पानी में जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. एक से एक आकर्षक स्लाइड के जरिए लोग वाटर पार्क के पानी में गोते लगाते नजर आ रहे हैं. खास करके दोपहर के समय लोगों की भीड़ इस वाटर पार्क में नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें...मधुबनी हत्याकांडः मृतक के परिजनों ने गया में किया पिंडदान, पुत्र की मांग- हमें बस एनकाउंटर चाहिए
वाटर पार्क के खाने से परहेज
वहीं, इस वाटर पार्क के मैनेजर मनीष बताते हैं कि इस वर्ष गर्मी आते ही धीरे-धीरे लोग वाटर पार्क की ओर रुख तो जरूर कर रहे हैं, पर जितनी संख्या गर्मी के दिनों में आम लोगों की होती थी. वैसी संख्या इस वर्ष नहीं दिख रही है. कहीं ना कहीं कोरोना वायरस के कारण लोग वाटर पार्क जाने से परहेज करते नजर आ रहे हैं.