बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में धूम: बलम पिचकारी जो तुने मुझे मारी तो सीधी साधी छोरी शराबी हो गयी... - पटना में होली

राजधानी पटना में होली का उत्साह कोरोना पर भारी पड़ रहा है. होली मिलन समारोह में लोगों की धूम देखने को मिल रही है. कोरोना काल में भी रंगों का त्योहार होली हर हाल में मनाना है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी खूब इंजॉय करते देखे जा रहे हैं.

PATNA
होली मिलन समारोह

By

Published : Mar 27, 2021, 7:44 AM IST

Updated : Mar 27, 2021, 8:48 AM IST

पटना:होली पर्व में अभी दो दिन बाकी है. लेकिन लोग अभी से ही रंगों में सराबोर नजर आ रहे हैं. लोग पिछले साल की तरह इस बार रंगों के इस त्योहारको इस बार बर्बाद नहीं करना चाहते हैं. कोरोना के भय के बावजूद लोग जमकर होली का आनंद ले रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण पटना के उतरी श्रीकृष्णा पूरी मुहल्ले में स्थित एक अपार्टमेंट में देखने को मिला. जहां बच्चों से लेकर हर वर्ग के लोग होली के रंग में सारोबर दिखें.

होली मिलन समारोह

ये भी पढ़ें...पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- स्पीकर सतर्क रहते तो न होती विधायकों के साथ मारपीट

होली पर लोगों ने जमकर मचाई धूम
अपार्टमेंट के सभी लोगोंं ने इस बार मास्क लगाकर होली मिलन समारोह आयोजन किया. एक दूसरे को होली की एडवान्स में बधाइयां दीं. होली के गीतों से लेकर फिल्मी गीतों पर सोसायटी के बच्चों ने डांस करके सभी मनोरंजन किया. सभी महिलाओं ने भी एक दूसरे का हाथ पकड़कर डांस किया. इसके बाद ये सिलसिला घंटों चलता रहा. नेशनल बैंक से सीनियर पोस्ट से रिटायर पवन झा ने श्रीराम जी के समय का होली का गीत सुनाया. जिससे उपस्थित लोगों ने खूब लुत्फ उठाया और इंजॉय किया.

होली में जमकर लोगों ने की धूम

ये भी पढ़ें...औरंगाबाद की सुगंधा बनी इंटर कॉमर्स टॉपर, पिता बोले- बेटी बनना चाहती है CA

होली में बरतें सावधानियां
एक ओर होली के त्यौहार को लेकर पटना से लोगों का अपने-अपने गांव जाना जारी है. वहीं, दूसरी तरफ जो अपने गांव नहीं जा रहे हैं, वे सुरक्षित तरीके इस त्योहार को मनाने की तैयारी कर रहे हैं. आप भी होली का आनंद लें, बस थोड़ी से सावधानी बरतते हुए.

Last Updated : Mar 27, 2021, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details