पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद से ही दानापुर के उनके वकील और राजद कार्यकर्ताओं ने बेहतर स्वास्थ्य के लिए पूजा-अर्चना शुरू कर दिया है. वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ दानापुर के कार्यकर्ताओं ने घंटी बजाकर भगवान को जगाने का और हवन करके भगवान को मनाने की कोशिश की. लोगों ने कामना किया कि हमारे राजद सुप्रीमो लालू यादव पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएं और सारी बाधाएं उनकी दूर हो और वह घर लौटें.
मां काली मंदिर में पूजा करते समर्थक लालू यादव के अधिवक्ता ने भी की पूजा
दानापुर के मैनपुरा काली मंदिर में पुरुष और महिलाओं समेत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता शिवकुमार यादव ने भी पूजा-अर्चना की. साथ ही स्वास्थ्य में सुधार की कामना भी की. लालू यादव के चाहनेवालों की कमी नहीं है और यही वजह है कि राजद कार्यकर्ताओं के साथ वकील और आम लोग भी मौजूद थे. जिसका एक नमूना दानापुर में देखने को मिल रहा है.
घरों में लालू यादव की फोटो लगा कर रहे हैं पूजा ये भी पढ़ें- जननायक मानते थे शिक्षा का मंदिर, आज बन गया खंडहर
लोग घरों में लालू यादव की फोटो लगा कर रहे हैं पूजा
आज कई घरों में लालू प्रसाद यादव की कैलेंडर लगाकर पूजा की जा रही है. लोग भगवान से बस एक ही प्रर्थना कर रहे हैं कि लालू यादव स्वस्थ हो जाएं. लोगों ने बताया कि हमारे मसीहा लालू प्रसाद यादव जल्द ठीक हो कर आएं. जिसके लिए लोगों ने मां काली मंदिर में पूजा करते हुए हवन भी मंत्रों उच्चारण के साथ किया है.
चाहनेवालों की नहीं है कमी
लालू यादव के चाहनेवाले कह रहे हैं कि अभी लड़ाई बाकी है. लालू प्रसाद ने जिस तरह बेजुबानों को जुबान दिया. लोगों के दिल को जीता. उसके हिसाब से अभी उन्हें और लड़ना है. इसलिए मां काली की आरती कर हवन पूजा हो रही है. ताकि वह जल्द स्वस्थ हों. दुश्मनों का विनाश करें. बता दें कि लालू यादव की स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद रिम्स रांची से एयर एंबुलेंस द्वारा दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है.