बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर में जंगली सूअर का आतंक, महिला समेत 5 बच्चों को किया जख्मी - पटना में जंगली सुअर ने महिला को काटा

लोगों का कहना है कि इस ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. इसकी वजह से लोग आए दिन सूअर के शिकार हो रहे हैं. इलाज की सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

wild pig attacked woman in danapur

By

Published : Sep 25, 2019, 6:35 PM IST

पटना: दानापुर दियारा के गंगहारा गांव में जंगली सूअर के आतंक ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. यहां बुधवार की सुबह एक जंगली सूअर ने महिला और बच्चों समेत 5 को काट कर जख्मी कर दिया है. जिसे इलाज के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल ले जाना पड़ा.

महिला का उपचार करते डॉक्टर

महिला के पैरों को किया जख्मी
धनपतिया देवी नाम की महिला दानापुर दियारा के गंगहारा गांव की रहने वाली है. जख्म महिला के पैरों में है. परिजनों ने बताया कि धनपतिया देवी अपने घर में सोई थी तभी एक जंगली सुअर ने हमला बोल दिया और उसे काट लिया. जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गई. उनके साथ सूअर ने बच्चों समेत पांच लोगों को भी जख्मी कर दिया.

पूरे गांव में फैला है आतंक
दानापुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महिला को पीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि यह सिर्फ धनपतिया देवी की ही बात नहीं है, जंगली सूअर ने पूरे गांव में अपना आतंक फैला रखा है. ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं.

इलाके में जंगली सूअर का आतंक

'प्रशासन ने नहीं दी कोई सुविधा'
चिकित्सक ने कहा कि सूअर के काटने से महिला काफी गंभीर रूप से जख्मी है. उनके मुताबिक घाव काफी गहरा था इसलिए महिला को तत्काल 20 से 22 स्टिचेज देनी पड़ी. फिलहाल उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इधर, परिजनों ने प्रशासन पर सुविधा नहीं देने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था भी नहीं दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details