पटना:पंच पहाड़ियों से घिरी अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर (International Tourist Place Rajgir) के स्काईवॉक ग्लास ब्रिज (Skywalk Glass Bridge) को देखने वाले सैलानियों का आना शुरू हो गया है. अब राजगीर के प्राकृतिक सौंदर्य का सैलानी लुफ्त उठाने लगे हैं. स्काईवॉक ग्लास ब्रिज से प्रकृति की गोद में बसे राजगीर की नैसर्गिक छटा को लोग नजदीक से निहार रहे हैं.
यह भी पढ़ें -नालंदा में ग्लास स्काई वॉक का CM ने किया निरीक्षण, देखें तस्वीरें
बात दें कि बीते 26 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नेचर सफारी ग्लास ब्रिज (Glass Bridge) का उद्घाटन किया गया था. उसके बाद 27 मार्च से आम लोगों के लिए इसे खोल दिया गया था. लेकिन पर्यटकों की भीड़ उमड़ने के साथ ही कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे थे. जिसके कारण 15 अप्रैल को इसे बंद कर दिया गया था.
कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद 1 सितंबर से कोरोना गाइडलाइन के अनुसार इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. जिसके कारण देश के विभिन्न क्षेत्रों से ग्लास स्काईवॉक का लुत्फ उठाने पर्यटक राजगीर पहुंचने लगे है. इसके अलावा राजगीर आने वाले पर्यटक पांडू पोखर, वेणु वन, रोपवे और घोड़ा कटोरा झील का भी आनंद उठा रहे हैं.