पटना:राजधानी पटना के बाजारों में दिवाली (Diwali) की रौनक दिख रही है. लोग मिट्टी के दीये और रंग बिरंगे बल्ब खरीद रहे हैं. लोग भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा के लिए घरौंदा भी खरीद रहे हैं. बाजार में इस बार मिट्टी के सादे दीये (Clay Lamps) के अलावा डिजाइनर और रंग बिरंगे दीये भी उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें-दीपोत्सव 2021: बेहद भव्य रही दीपोत्सव की दूसरी शाम, लेजर शो की रामलीला देखने उमड़े लोग
पटना के बोरिंग रोड इलाके में मिट्टी के दीयों की खरीददारी कर रहीं प्रियंका ने कहा, 'मैं 100 दीये जलाकर दिवाली मनाऊंगी. मिट्टी के दीये और घरौंदा खरीदने आई हूं. बाजार में इस बार महंगाई है. कोरोना की वजह से ऐसा हो सकता है. मिट्टी के दीयों की महंगाई इतनी नजर नहीं आ रही. इलेक्ट्रिक लाइटों के आने से मिट्टी के दीयों के प्रति क्रेज थोड़ा कम हुआ है, दिवाली में मिट्टी के दीये का अपना महत्व है. यह कभी कम नहीं हो सकता.'
दीया खरीद रहीं भावना ने कहा, 'मैं पूजा घर सजाने के सामान और दीये खरीदने आई हूं. इस बार महंगाई ज्यादा है. प्रधानमंत्री से अपील है कि महंगाई पर नियंत्रण करें ताकि हम जैसे लोग हर्षोल्लास के साथ पर्व मना सकें. काफी संख्या में लोग महंगाई की वजह से अधिक दिये नहीं जला पा रहे हैं, क्योंकि तेल और घी के दाम भी बढ़े हुए हैं. अगर महंगाई नियंत्रित रहेगी तो लोग दिये की खरीदारी अधिक करेंगे. इससे कुम्हारों के दीयों की बिक्री अधिक होगी, जिससे उनका जीवन यापन आसानी से होगा.'