बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लोगों को ऐसे किया जा रहा जागरूक - People are being made aware about voting

मसौढ़ी में जिला प्रशासन की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने को नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कलाकार नाटक के माध्यम से, गीत संगीत के माध्यम से वोटरों को जागरूक करते नजर आए. पढ़िये पूरी खबर.

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक

By

Published : Nov 2, 2021, 7:22 AM IST

पटना(मसौढ़ी) :बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Bihar) चल रहा है. पांच चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. रिजल्ट भी आ चुका है. अब पंचायत चुनाव के छठे चरण की तैयारियां जोरों पर है. मसौढ़ी और पुनपुन प्रखंड (Punpun Block) में तीन नवंबर को छठे चरण में मतदान होना है. जिला प्रशासन की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर इलाके के गांव-गांव में नुक्कड़ सभा और गीत संगीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:6ठवें चरण में 3 नवंबर को होगा मतदान, मसौढ़ी और पुनपुन प्रखंड में थमा प्रचार

मसौढ़ी और पुनपुन इलाके में वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को वोट करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. रंग कर्मी नुक्कड़ नाटक के जरिए गीत गाकर लोगों को अच्छे प्रत्याशियों को चुनने के लिए जागरूक कर रहे हैं. वहीं इस बार पंचायत चुनाव में हो रहे ईवीएम के प्रयोग को लेकर भी ग्रामीणों को सिखाया जा रहा है.

देखें वीडियो

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकार गीत गा रहे हैं 'सच्चे को चुनना है, अच्छे को चुनना है' गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. दरअसल इस बार पंचायत चुनाव में ईवीएम का भी प्रयोग किया जा रहा है. जिसको लेकर लोगों के बीच ईवीएम के प्रति जागरूक करते हुए वोट के लिए सजग होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है कि ईवीएम से कैसे 6 पदों पर होने वाले चुनाव में मतदान करेंगे.

ये भी पढ़ें:मतदान केंद्रों का जायजा लेकर बोले दरभंगा SSP- शांतिपूर्ण हो रहा है मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details