बिहार

bihar

ETV Bharat / state

युद्धस्तर पर चल रहा टीकाकरण अभियान, 'हम हैं कोविड वॉरियर्स' के नारों से किया जा रहा जागरूक - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

कोविड टीकाकरण को लेकर इन दिनों कई तरह की अफवाहें भी फैल रही है. जिसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कोविड वॉरियर्स जागरूकता फैलाते हुए लोगों को बीच संदेश दे रहे है कि कोविड वैक्सीनेसन एकदम सुरक्षित है. कोविड का टीका सभी को लेना चाहिए.

लोगों को किया जा रहा जागरूक
लोगों को किया जा रहा जागरूक

By

Published : Jan 30, 2021, 8:44 AM IST

Updated : Jan 30, 2021, 8:51 AM IST

पटना: पूरे देशभर में इन दिनों कोविड टीकाकरणयुद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है. मुख्यालय स्तर के बाद अब कोविड टीकाकरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुरू हो चुका है. ऐसे में पटना के ग्रामीण इलाकों के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है.

10 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया टीका
मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण के पहले दिन 10 स्वास्थ्य कर्मियों के बीच टीकाकरण किया गया है. इन दिनों टीकाकरण को लेकर अफवाहों का बाजार भी गर्म है. जिसे लेकर स्वास्थ्य कर्मी जिन्होंने पहले दिन कोवीड का टीकाकरण लिया है वे सभी लोगों के बीच जागरूकता फैला रहे है. स्वास्थ्यकर्मी लोगों को जागरूक करते हुए बता रहे हैं कि कोविड टीकाकरण काफी सुरक्षित हैं. इसे सभी को लेना चाहिए.

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें:बिहार पैक्स चुनाव 2021 के पहले चरण का मतदान जारी, शाम को आएंगे नतीजे

लोगों को किया जा रहा जागरूक
दूसरी ओर यह भी शिकायतें मिल रही है कि कई चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी टीकाकरण करवाने में रुचि नहीं लेते दिख रहे हैं. जिसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसौढ़ी के सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने जो पहले दिन टीका लगवा चुके है. वे सभी 'हम हैं कोविड वॉरियर्स' कर लोगों को जागरूक करते नजर आ रहे हैं

Last Updated : Jan 30, 2021, 8:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details