पटना: पूरे देशभर में इन दिनों कोविड टीकाकरणयुद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है. मुख्यालय स्तर के बाद अब कोविड टीकाकरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुरू हो चुका है. ऐसे में पटना के ग्रामीण इलाकों के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है.
10 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया टीका
मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण के पहले दिन 10 स्वास्थ्य कर्मियों के बीच टीकाकरण किया गया है. इन दिनों टीकाकरण को लेकर अफवाहों का बाजार भी गर्म है. जिसे लेकर स्वास्थ्य कर्मी जिन्होंने पहले दिन कोवीड का टीकाकरण लिया है वे सभी लोगों के बीच जागरूकता फैला रहे है. स्वास्थ्यकर्मी लोगों को जागरूक करते हुए बता रहे हैं कि कोविड टीकाकरण काफी सुरक्षित हैं. इसे सभी को लेना चाहिए.