बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जबरन वसूली से नाराज लोगों ने BDO से की मुखिया की शिकायत, कहा- बिना कमीशन काम नहीं होता - People angry with Mukhiya arbitration complain to BDO

बीडीओ से मिलने आए लोगों ने कहा कि इंदिरा आवास के नाम पर हर किस्त में कुछ ना कुछ रुपए वसूले जाते हैं. ऐसे में हमने तय किया है कि बीडीओ को इस बारे में बताया जाए. अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे हम प्रदर्शन करेंगे.

patna
ग्रामीणों में आक्रोश

By

Published : Dec 7, 2019, 1:49 PM IST

पटना: राजधानी के पंडारक प्रखंड अंतर्गत सरहन गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बीडीओ से मुखिया की शिकायत की है. हालांकिपंडारक प्रखंड विकास पदाधिकारी पूजा कुमारी कार्यालय में मौजूद नहीं थी. जिसके बाद ग्रामीण बाढ़ अनुमंडल कार्यालय पहुंच गए. जहां बीडीओ से मिलकर अपनी बात रखी. बीडीओ ने ग्रामीणों को जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

बता दें कि डभावा पंचायत के मुखिया के सहयोगी ने इंदिरा आवास का किस्त पास होने के बाद लाभुकों से ज्यादा रुपये की मांग की थी. जिसके चलते ग्रामीणों ने बीडीओ पूजा कुमारी से मिलकर मुखिया की शिकायत की.

बीडीओ से मिलने आए ग्रामीण

ग्रामीणों में आक्रोश
शिकायतकर्ता इंदिरा देवी का कहना है कि पंचायत की मुखिया रंजू देवी के पति योगेंद्र कुमार ने अंतिम किस्त का पैसा आईडीबीआई बैंक से निकाल लिया. लेकिन उन्हें पता तक नहीं चला. वहीं शिकायतकर्ताओं ने बताया कि इंदिरा आवास के नाम पर हर किस्त में कुछ ना कुछ रुपए मुखिया के सहयोगी ग्रामीणों से ले लेते थे. बीडीओ पूजा कुमारी ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details