पटना: राजधानी में बारिश खत्म होने के बाद भी लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. इलाके में जलजमाव की स्थिति जस की तस बनी हुई है. राजेंद्र नगर में अभी भी पानी घुटने के उपर है. सरकार के रवैये से यहां को लोगों में काफी आक्रोश है. इनका कहना है कि सरकार राहत देने का नाम पर दिखावा कर रही है.
आक्रोशितों का कहना है कि नीतीश कुमार स्मार्ट सिटी बनाने की बात करते हैं लेकिन अभीतक पानी की निकासी नहीं की जा सकी है. इनका कहना है कि राहत कार्य कुछ खास लोगों के लिये और खास इलाकों में चलाया जा रहा है. आम जन को कोई राहत नहीं है.
पटना में जलजमाव से लोगों में आक्रोश सरकार के रवैये से आक्रोश
लोगों की मानें तो किसी एनजीओ की तरफ से उन्हें राहत सामग्री दी जा रही है. सरकार की ओर से कोई व्यवस्था नहीं है. पीड़ितों का गुस्सा नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ भी है. इनका कहना है कि इस भारी मुसीबत में तेजस्वी यादव भी गायब है. ऐसे में जनता किस आधर पर तेजस्वी यादव को वोट देगी. गुस्साएं लोगों का कहना है कि अब हमने तय कर लिया हैं. आने वाले चुनाव में इस इलाके की जनता नोटा को वोट देगी.
राहत के नाम पर दिखावा
फूड पैकेट्स और पानी के नाम पर इन्हें कुछ नहीं दिया जा रहा है. ईटीवी भारत से बातचीत में लोगों ने बताया कि दूध का पैकेट लेकर पुलिस इधर से उधर घूम रही है लेकिन जनता को नहीं दिया जा रहा है. सरकार को चाहिए हर घर में जाकर लोगों को राहत सामग्री दी जाए ताकि पानी और खाने की संकट से जूझ रहे लोगों के थोड़ी राहत मिल सके.