बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम से नाराज लोगों ने कहा- सरकार को सोचना चाहिए, जनता कैसे जिएगी - पटना में लॉकडाउन

राज्य में बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम से नाराज लोगों ने कहा कि एक तो लॉकडाउन की मार है, रोजगार नहीं है, उस पर से सरकार ने पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ा दिया. सरकार को सोचना चाहिए कि आम जनता कैसे जिएगी.

petrolpump
पेट्रोलपंप

By

Published : May 19, 2020, 6:39 PM IST

पटनाःराजधानी में मंगलवार से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये का इजाफा हो गया. जिसके बाद लोगों में काफी नाराजगी है. पटना में डीजल की कीमत 68 रुपया 80 पैसा और पेट्रोल की कीमत 76 रुपया 23 पैसा हो गई है.

दाम बढ़ने से लोगों में है नाराजगी
सोमवार को बिहार सरकार की हुई कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल और डीजल के दाम में 2 रुपये की वृद्धि का फैसला लिया गया था. जिसके बाद मंगलवार को पटना में पेट्रोल की कीमत 76 रुपये 23 पैसा और डीजल की कीमत 68 रुपये 80 पैसा हो गई. राज्य सरकार के जरिए पेट्रोलियम पदार्थों पर कीमत बढ़ाने से लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'गाड़ी चलाना है तो पेट्रोल खरीदना ही पड़ेगा'
अपनी गाड़ी में पेट्रोल और डीजल भराने पहुंचे ग्राहकों ने बताया कि सरकार के आगे किसी की नहीं चलती है. सरकार जो भी फैसला लेती है जनता को पालन करना पड़ता है. पेट्रोल और डीजल में जो वृद्धि हुई है, उसे हम क्या कर सकते हैं. मजबूरी है, गाड़ी चलाना है तो पेट्रोल और डीजल खरीदना ही पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंःमास्क बनाने सहित जरूरी सामान बेचकर लाखों का कारोबार कर रही हैं जीविका दीदी- ग्रामीण विकास मंत्री

'लॉकडाउन में दाम बढ़ाना उचित नहीं'
वहीं, पेट्रोल लेने पहुंचे एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से अभी हमारे पास रोजगार भी नहीं है. लेकिन किसी तरह परिवार को चलाने के लिए बाहर निकलना पड़ता है. सरकार ने जो फैसला लिया है, उसका पालन तो हमें करना ही है. लेकिन सरकार को भी सोचना चाहिए कि आम जनता कैसे जियेगी.

बता दें कि बिहार सरकार ने राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये की वृद्धि कर दी है सोमवार को जो पेट्रोल 74.23पैसा था वो बढ़ कर 76.23 पैसा हो गया है और डीजल की कीमत 66.80पैसा थी वो बढ़ कर68.80 पैसा हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details