बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 18 साल से अधिक उम्र वालों को आज से लगेगा कोरोना वैक्सीन, रखें ये तैयारी - बिहार में आज वैक्सीनेशन

स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में 18-44 साल की उम्र वाले लोगों के लिए टीकाकरण 9 मई यानी आज से शुरू होगी. टीका लगवाने के लिए पूर्व पंजीकरण और स्लॉट बुकिंग होनी चाहिए. विभाग ने आगे बताया है कि कोरोना टीकाकरण के लिए सरकार ने 3.5 लाख डोज की व्यवस्था की है.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : May 9, 2021, 6:01 AM IST

पटना:शनिवार को स्पेशल फ्लाइट से वैक्सीन की नई खेप पटना पहुंची है. इसे प्रदेश के सभी जिलों में भेज दिया गया है. राज्य सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को एक करोड़ डोज का ऑर्डर दिया था, जिसमें से साढ़े तीन लाख डोज मिल गई है. बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है. 18 साल से ऊपर के लोगों का आज से वैक्सीनेशन शुरू होगा.

केंद्र सरकार 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की प्रक्रिया 1 मई से ही शुरू कर चुकी है. हालांकि, बिहार में वैक्सीन डोज न होने के कारण अभी तक प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी. वहीं पटना हाईकोर्ट द्वारा राज्य सरकार से कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल पूछा गया था.

18 साल से अधिक उम्र के लोगों को आज से वैक्सीन दिया जाना है. वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. जिलों तक वैक्सीन को पहुंचा दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अनुरोध किया है कि वह वैक्सीन जरूर ले.

मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

ये भी पढ़ें:बड़ी खबर: 18 साल से ऊपर वाले रहें तैयार, कल से लगेगा कोरोना का टीका

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि तीन-चार दिनों के बाद विभिन्न सरकारी और अन्य चिह्नित स्थलों पर टीकाकरण का काम शुरू हो जायेगा. इसके लिए विभिन्न सरकारी एवं अन्य स्थलों को चिह्नित किया जा रहा है. वैक्सीन की पहली खेप पटना पहुंचने के बाद उसे जिलों को भेज दिया गया है. मई महीने में लगभग 16.01 लाख वैक्सीन का डोज बिहार को आवंटित है.

वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन जरुरी
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन में जो तारीख दी गई होगी, उसी के अनुसार आपको सेंटर पर पहुंचना होगा. सेंटर पर पहुंचकर आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस, श्रम मंत्रालय की ओर से जारी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, सांसद, विधायक या मुखिया की ओर से जारी फोटो आईडी, पासपोर्ट,बैंक पासबुक औथ पेंशन के कागजात में से एक डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी जमा कराना होगा. इसके बाद आपको वैक्सीन दी जाएगी.

इंतजार खत्म, 9 मई से लगेगा टीका
एक मई से ही टीकाकरण होना था लेकिन वैक्सीन उपलब्ध न होने के चलते मामला फंस गया. इतना ही नहीं, 18 से अधिक उम्र वाले टीकाकरण के लिए रजिस्‍ट्रेशन करा रहे थे, लेकिन इसके लिए स्‍लॉट बुकिंग का ऑप्‍शन नहीं मिल रहा था. इसके बाद कहा गया कि राज्य को टीके की आपूर्ति होने के बाद सरकार 18 से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण का फैसला लेगी.

18+ की आबादी करीब… 5 करोड़ 47 लाख के करीब
दरअसल, बिहार की आबादी करीब 14 करोड़ 58 लाख 26 हजार है. इसमें 18 साल से ऊपर की आबादी 7 करोड़ 49 लाख है, यानी इतने लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज देनी होगी. इसके लिए 14 करोड़ 99 लाख 31 हजार 608 डोज वैक्सीन की जरूरत पड़ेगी.

वहीं, 18 साल से लेकर 44 साल के लोगों की संख्या 5 करोड़ 47 लाख के करीब हैं. अगर दोनों को मिला लें तो इसके लिए अलग से करीब 10 करोड़ 69 लाख डोज की जरूरत पड़ेगी. संख्या का अनुमान होने के बाद पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को एक करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details