पटना:एमवी एक्ट के अंतर्गत मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव का चालान काटा गया है. पप्पू यादव का ड्राइविंग लाइसेंस 2017 में ही समाप्त हो चुका है. इस वजह से पुलिस ने उनपर 5 हजार का फाइन जारी किया. इस दौरान पप्पू यादव की पुलिस के साथ बहस भी हुई.
टैक्टर से जा रहे थे पप्पू यादव
दरअसल, पप्पू यादव गुरुवार को चार जेसीबी और 20 ट्रैक्टर लेकर पूरे दल बल के साथ दानापुर के गोला रोड पहुंचे. जहां, जलजमाव के बाद सड़कों पर फैली गंदगी के अंबार को खुद बेलछा लेकर साफ किया. वहीं, डेंगू प्रभावित इलाकों में पाउडर का छिड़काव किया. पप्पू यादव के साथ पीली टीशर्ट पहने उनके दर्जनों वोलेंटयर उनका साथ दे रहे थे.
ट्रैक्टर चला रहे पप्पू यादव ड्राइविंग लाइसेंस था एक्सपायरी
इस दौरान राजीव नगर के पास जैसे ही उनकी ट्रैक्टर पहुंची चेकिंग के लिए पुलिस ने उन्हें रोका. ट्रैक्टर के कागजात की जांच की गई. जिसमें पता चला कि पप्पू यादव का ड्राइविंग लाइसेंस 2017 में ही समाप्त हो चुका है. इसके बाद पुलिस ने पप्पू यादव का चालान काट दिया.
बढ़ाई गई मंत्री सुरेश शर्मा के घर की सुरक्षा
वहीं, सूत्रों की मानें तो कहा जा रहा है कि पप्पू यादव नगर विकास एवं आवास मंत्री के घर के बाहर कूड़ा फेंकने जा रहे थे. इसे देखते हुए मंत्री सुरेश शर्मा के घर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
क्या है मामला
गौरतलब है कि शहर में बढ़ती गंदगी पर पिछले दिनों पप्पू यादव ने कहा था कि अगर समय रहते कूड़े के ढेरों को साफ नहीं किया गया तो वो खुद उन कचरों को उठाकार सभी नेताओं और अफसरों के घर पहुंचा देंगे. इसी क्रम में पप्पू यादव खुद ट्रैक्टर से कचरा भर कर नेताओं के घर फेंकने जा रहे थे.