बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2020 में ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों से सिर्फ पटना में 8 करोड़ 56 लाख से ज्यादा की वसूली - violation of mv act in 2020

सड़क हादसों को कम करने के लिए पुलिस लगातार यातायात नियमों का पालन करवाने में लगी है. साल 2020 में पुलिस ने नियमों का उल्लंधन करने वालों पर जुर्माना लगाया था. इससे यातायात विभाग को करोड़ों रूपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है.

patna
patna

By

Published : Jan 5, 2021, 4:35 PM IST

पटनाः जिले में ट्रैफिक पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वालों पर काफी सख्ती बरती है. पटना में साल 2020 में नियम का उललंघन करने वाले वाहन चालकों से पुलिस ने करोड़ो का जुर्माना वसूला है. इसका असर भी देखने को मिल रहा है. लोग अब ट्रैफिक नियमों का पालन करने लगे हैं.

नियम का उल्लंघन करने वालों से वसूला गया जुर्माना
पटना में साल 2020 के जनवरी महीने में पुलिस ने वाहन चालकों से 95 लाख 38 हजार 600 रुपये की राशि का जुर्माना वसूला, वहीं दिसम्बर में 88 लाख 92 हजार 600 रुपये की वसूली की गई. एचएचडी के पेंडिंग काटे गए ट्रैफिक वाहन चालान की राशि साल 2020 के जनवरी में 34 लाख 99 हजार 700 रूपये रही और दिसम्बर महीने में यह 50 लाख 03 हजार रूपये रही.

देखें रिपोर्ट

साल 2020 के जनवरी से दिसम्बर महीने तक पटना जिला ट्रैफिक विभाग के मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं का उल्लंघन करने वाले वाहनों की संख्या और जुर्माना राशि की विवरणी

मोटर वाहन अधिनियम के तहत काटे गए चालान
महीना वाहनों की संख्या जुर्माने की राशि
जनवरी 9797 95,38,600
फरवरी 4389 58,07,000
मार्च 4463 56,10,500
अप्रैल 6226 71,71,000
मई 7406 81,18,600
जून 7551 83,47,500
जुलाई 5503 64,38,000
अगस्त 5129 59,15,500
सितंबर 10637 76,16,000
अक्टूबर 10440 73,45,500
नवम्बर 7082 48,23,500
दिसम्बर 11804 88,92,600
कुल 90427 85624300

साल 2020 में एचएचडी के काटे गए ट्रैफिक विभाग की पेंडिंग चालान की वाहन संख्या, जुर्माना राशी की विवरणी

एचएचडी विभाग की विवरणी
महीना वाहनों की संख्या जुर्माने की राशि
जनवरी 1220 34,99,700
फरवरी 1585 5,14,300
मार्च 1460 49,03,500
अप्रैल 1814 48,80,500
मई 1414 29,18,000
जून 2163 40,24,500
जुलाई 1725 29,73,000
अगस्त 2039 31,43,000
सितंबर 2926 43,94,000
अक्टूबर 2921 44,42,000
नवम्बर 2062 34,17,500
दिसम्बर 3049 50, 03,000
कुल 24378 43313000

ट्रैफिक पुलिस सख्त
पटना जिला यातायात विभाग को साल 2020 में कुल आठ करोड़ 56 लाख 24 हजार 300 रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है. वहीं विभाग की पिछले साल की पेंडिंग राशि 4 करोड़ 33 लाख 13 हजार रूपये रही है. ट्रैफिक पुलिस सख्त होकर लोगों से यातायात नियम पालन करने की अपील कर रही है. अब देखना होगा कि आने वाले साल में लोगों पर इसका कितना असर होता है.

ट्रैफिक पुलिस सख्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details