बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से वसूला जा रहा जुर्माना, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आंकड़ा - पुलिस मुख्यालय

लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला अधीक्षकों को वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है. रविवार को पुलिस मुख्यालय की एडीजी जितेंद्र कुमार ने नियमों का उल्लंघन करने वालों का आंकड़ा जारी करते हुए जानकारी दी.

Bihar
Bihar

By

Published : Jul 19, 2020, 6:03 PM IST

पटना: कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सूबे में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला अधीक्षकों को वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है. इस दौरान 1 जुलाई से अब तक कुल 15 एफआईआर दर्ज किया गया है.

साथ ही कुल 14 लोगों को नियमों के उल्लंघन करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस लगातार वाहनों को जब्त और वाहन मालिकों को गिरफ्तार भी कर रही है.

बिना मास्क के घूमने वाले लोगों से वसूला जा रहा फाइन

मास्क नहीं पहनने वालों पर लगाया गया फाइन
पुलिस मुख्यालय की एडीजी जितेंद्र कुमार ने राज्य भर का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश के बाद बिहार गृह विभाग का आदेश का पालन करते हुए 5 जुलाई से अब तक बिना मास्क पहने कुल 6,0748 लोगों पर कार्रवाई की गई है. वहीं अब तक कुल 30,31,800 रुपये फाइन के रूप में बिना मास्क पहने वाले लोगों से वसूला गया है. एडीजी मुख्यालय ने बताया कि सिर्फ रविवार को राज्य भर में कुल 9,057 लोगों पर कार्रवाई की गई है और 4,52,850 रुपये फाइन के रूप में वसूले गया है.

पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आंकड़ा

कई वाहनों को किया गया जब्त
एडीजी जितेंद्र कुमार ने बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि रविवार को कुल 5 एफआईआर दर्ज किया गया है. साथ ही 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं अब तक कुल 14,565 वाहनों को जब्त कर कुल 3,50,70,965 रुपये फाइन काटा गया है. उन्होंने बताया कि रविवार को राज्य भर में 1,406 वाहनों को जब्त किया गया है. साथ ही 28,16,100 रुपये का फाइन काटा गया है.

लोग घरों से निकलने से नहीं कर रहे परहेज
बता दें कि सूबे में संक्रमण के खतरे को देखते हुए मास्क पहनना अनिवार्य है. बिना मास्क पहने लोगों से 50 रुपया फाइन के रूप में वसूला जा रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रही है. फिर भी लोग अपने घरों से निकलने से परहेज नहीं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details