पटना:बिहार में 8 विधान परिषद क्षेत्रों के लिए गुरुवार को मतदान हुआ. इसमें 4 शिक्षक निर्वाचन और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान किया गया. राज्य के 30 जिलों में गुरुवार को मतदान हुआ. वहीं मतदान के प्रतिशत से आयोग के अधिकारी संतुष्ट दिखे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास और एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मतदान की विस्तृत जानकारी दी.
विधान परिषद की 8 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न: चुनाव आयोग - Chief Electoral Officer HR Srinivas
8 विधान परिषद क्षेत्रों के लिए गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ. इसमें 4 शिक्षक निर्वाचन और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान किया गया.
एच आर श्रीनिवास ने बताया कि गुरुवार को हुए 8 निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान प्रतिशत में पिछले चुनाव के मुकाबले कुल अनुपात में वृद्धि हुई है. शिक्षक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में पिछले चुनाव में 48.50 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं इस बार भी 48.50 प्रतिशत ही मतदान हुए हैं. लेकिन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में तकरीबन 9% की वृद्धि हुई है. 2014 के चुनाव में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 64 प्रतिशत मतदान हुए थे. जबकि आज 72.50 प्रतिशत मतदान हुए हैं.
सुरक्षित और शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान
एचआर श्रीनिवास ने बताया की मतदान के दौरान कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग सुरक्षित और स्वच्छ मतदान कराने में आज सफल रहा. आयोग को पूरी उम्मीद है कि विधानसभा आम चुनाव में भी इसी तरह मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकेंगे. वहीं पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य में पहली बार विधान परिषद के चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई थी. उन्होंने कहा कि किसी भी मतदान केंद्र से किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई है. आज का मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.