पटना: बिहार के पटना में नगर निकाय चुनावके पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण (Peaceful elections held in Patna) ढंग से सम्पन्न हो गया. मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद और वार्ड सदस्य के भाग्य का फैसला ईवीएम में बन्द हो चुका है. मतदान दानापुर, खगौल और फुलवारीशरीफ में नगर निकाय का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. दानापुर में नगर निकाय चुनाव में कुल 54.19 फीसदी व खगौल 41% मतदान हुए.
ये भी पढ़ेंः बिहार निकाय चुनावः पहले चरण में बूथ पर मारपीट के 30 मामले, 128 गिरफ्तार.. 59.62% मतदान
कहीं से हिंसा की कोई खबर नहींःछिटपुट हिंसा को छोड़कर कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. दानापुर के हर बूथों पर सुरक्षा के कड़े इन्तेजाम किये गए थे. मतदाताओं का उत्साह भी देखते ही बन रहा था. सुबह से ही लोग बूथों पर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए खड़े दिखे. बुजुर्ग वोटर भी अपने मताधिकार का उपयोग करने में पीछे नहीं रहे. सुबह से ही बूथों पर लंबी कतार लगी रही. मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया
दानापुर में गोलीबारी की सूचना महज अफवाहःदानापुर अनुमंडलाधिकारी प्रदीप सिंह ने बताया कि दानापुर नगर परिषद का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. बूथों पर गोलीबारी होने की सूचना पर अनुमंडलाधिकारी ने कहा की यह महज अफवाह है. इस मामले की जांच की गई. जिस व्यक्ति ने इसकी सूचना दी थी, उससे भी पूछा गया, लेकिन कहीं से कोई गोली चलने जैसी बात सामने नहीं आई. कुल मिलाकर सब जगह अच्छी वोटिंग हुई है. अब मतगणना की तैयारी की जाएगी.
"शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो चुका है. गोली चलने की खबर बेबुनियाद है. हमलोगों ने इसकी जांच की कहीं कोई गोली नहीं चली है. हमलोग ईवीएम रिसीव कर रहे हैं. अब मतगणना की तैयारी की जाएगी"- प्रदीप कुमार सिंह, दानापुर, एसडीओ