मसौढ़ी में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक पटना :मुस्लिम समुदाय के लोग मोहर्रम को लेकर तैयारी में जुट गए हैं. इस साल 29 जुलाई को मोहर्रम मनाया जा रहा है. अखाड़ा के द्वारा मोहर्रम को लेकर ताजिया का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. पटना में मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गई है. आज मंगलवार को मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन मसौढ़ी नगर परिषदके सभागार में की गई. इस बैठक में एसडीएम प्रीति कुमारी, एएसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, थानेदारों एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:Patna News: 'बगैर लाइसेंस के निकाले जुलूस तो कार्रवाई होकर रहेगी..' मोहर्रम बैठक में SDM ने दिए सख्त निर्देश
मसौढ़ी में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक: बैठक में एसडीएम प्रीति कुमारी ने कहा कि बिना लाइसेंस के कोई भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा. डीजे पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. जुलूस में किसी भी तरह का लाठी-डंडे और धारदार हथियार का प्रयोग नहीं किया जाएगा. अनुपालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को भी चेताया गया है कि पिछली बार बकरीद में पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 17 मजिस्ट्रेट ड्यूटी से गायब थे. ऐसे में मोहर्रम पर उन पर इस बार सख्त कार्रवाई करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
"मोहर्रम पर्व को लेकर अनुमंडल स्तर पर सभी पुलिस पदाधिकारियों दंडधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की गई. सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन करें. ड्यूटी से गायब रहने वाले पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी."-प्रीती कुमारी एसडीएम, मसौढ़ी
बड़े वाहनों का परिचालन बंद रहेगा:वहीं एएसपी शुभम आर्य ने सभी थानेदारों को कहा है कि सभी अखाड़ा अध्यक्षों के साथ एक पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की जा रही है. सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिए इस बार एक नया प्रयोग किया जा रहा है. ताकि आने वाले समय में सूचना मिल सके. इसके अलावा पूरे शहर में सुबह 8 से 11 बजे रात तक आएगी बड़े वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.